मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

मगध विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता सहित कई स्वयंसेवकों ने पेश की प्रेरणादायक मिसाल

On: Wednesday, October 23, 2024 10:28 PM

गया: 23 अक्टूबर 2024 को मगध विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कुलपति डॉ. शशि प्रताप द्वारा किया गया। अपने उद्घाटन भाषण में कुलपति ने रक्तदान को ‘महा दान’ की संज्ञा देते हुए इसे मानवीय सेवा का सर्वोच्च उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी के जीवन को बचाने का अवसर मिलता है, और युवाओं को इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

रक्तदान के माध्यम से नेतृत्व का परिचय
शिविर में गया कॉलेज के राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता विशाल राज, वरिष्ठ स्वयंसेवक सौरव कुमार, धीरज कुमार और स्मृति कुमारी ने रक्तदान कर प्रेरणादायक नेतृत्व का परिचय दिया। विशाल राज ने अपने संदेश में कहा, “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, क्योंकि यह किसी के जीवन को बचाने का अवसर प्रदान करता है।” इन स्वयंसेवकों के नेतृत्व ने शिविर में अन्य छात्रों का हौसला बढ़ाया और समाज सेवा के प्रति जागरूकता फैलाई।

गया कॉलेज के NSS स्वयंसेवकों की सशक्त उपस्थिति


इस शिविर में गया कॉलेज के वरिष्ठ स्वयंसेवक मोहम्मद इश्तियाक, अभिजीत सिंह, राजकिशोर कुमार, दिव्या भारती, धीरज कुमार, हर्ष कुमार, बालमुकुंद कुमार, और विशाल राज सहित कई अन्य स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उनकी उपस्थिति ने न केवल विश्वविद्यालय में रक्तदान के महत्व को उजागर किया, बल्कि युवाओं को मानवीय जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा भी दी।

इस सफल आयोजन के लिए NSS और विश्वविद्यालय प्रशासन की व्यापक सराहना की गई। शिविर में बड़ी संख्या में छात्रों की भागीदारी ने यह साबित किया कि युवा वर्ग सामाजिक योगदान के प्रति न केवल जागरूक है, बल्कि सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध भी है। इस शिविर ने विश्वविद्यालय में सेवा और समर्पण की एक नई मिसाल कायम की।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |