मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

शिव गोपाल मिश्रा ने किया वादा, कहा-पहले से सेवा करता आया हूं, आगे भी यह जारी रहेगा, हजारों की संख्या में समर्थक भी पहुंचे थे नामांकन में

On: Wednesday, October 23, 2024 4:58 PM

देवब्रत मंडल

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा हाजीपुर महाप्रबंधक कार्यालय में मान्यता प्राप्त के लिए 4 से 6 दिसम्बर को होने वाले चुनाव के लिए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने नॉमिनेशन पत्र दाखिल किया है। इस मौके पर मुख्यालय हाजीपुर परिसर में यूनियन द्वारा एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने सभा में उपस्थित हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय कर्मचारियों को पेंशन की गारंटी के लिए लागू होने जा रहे यूपीएस की सभी कमियाँ दूर कराई जाएंगी। कर्मचारियों के योगदान की राशि को लाभांश सहित वापस दिलाने का वादा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पेंशन के लिए सेवा अवधि में भी सुधार निश्चित रूप से करवाया जाएगा। एआईआरएफ ने आपके संघर्ष के बल पर एनपीएस के जगह पर यूपीएस लाने का काम किया है तो यूपीएस को ओपीएस तक ले जाने के संघर्ष के लिए तैयार है। इसके लिए आप सभी को फिर एक बार ईसीआरकेयू को मजबूत करना होगा ताकि फेडरेशन को भी नई ताकत मिल सके। उन्होंने सभास्थल पर उमड़ी जन सैलाब को उत्साहित करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति यह साबित कर रही है कि ईसीआरकेयू एकल संगठन के रूप में फिर तीसरी बार मान्यता प्राप्त करने में जरूर सफल होगा।

आमसभा की अध्यक्षता करते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष डीके पांडेय ने युवा रेलकर्मियों को भविष्य के आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। मंच से महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने कहा कि केवल एआईआरएफ का ही संघर्ष और शहादत का इतिहास है। बाकी ने आंदोलन के नाम पर रेलकर्मियों की भावनाओं को छलने काम किया है। आज चुनाव के माहौल में कई संगठन रेलकर्मियों को विभिन्न कटेगरी के आधार पर बांटने का काम कर रहे हैं जो रेलकर्मियों के आंदोलन को कमजोर कर रहे हैं। वरीय साथी बी के सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए ईसीआर जोन में फिर एकबार ईसीआरकेयू के लाल झंडे को बुलंद करने का आह्वान किया और कहा कि कठिन मांगों को मजबूत सरकार से मनवाने के लिए एक मजबूत संगठन का होना बहुत जरूरी है। इसी प्रेरणा के साथ ईसीआरकेयू को भारी मतों से विजयी बनाते हुए फिर एकल यूनियन बनाने का आह्वान किया।
आमसभा के पूर्व एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा, ईसीआरकेयू के अध्यक्ष डी के पाण्डेय, महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह से औपचारिक मुलाकात की तथा आमसभा के पश्चात इन नेताओं के अगुवाई में ईसीआरकेयू का एक विशिष्ट प्रतिनिधिमण्डल प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बी के सिंह को ईसीआरकेयू का नोमिनेशन फाईल सौंपा। इसमें एसएस डी मिश्रा (दानापुर), मो ज़्याऊद्दीन (धनबाद), मिथिलेश कुमार (डी डी यू), मनोज कुमार (समस्तीपुर), बबलू कुमार (सोनपुर), बी बी पासवान ( डी डी यू प्लांट डिपो), मनीष कुमार ( मुख्यालय) तथा जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा सम्मिलित रहे।

यूनियन के मीडिया प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि डीडीयू मंडल से लगभग 1000 की संख्या में मिथिलेश कुमार केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी डीडीयू डिविजन के नेतृत्व में रेल कर्मचारी हाजीपुर जोनल ऑफिस नामांकन के लिए पहुंचे।
गया शाखा का नेतृत्व शाखा सचिव मुकेश सिंह कर रहे थे। जिनके नेतृत्व में लगभग 100 से अधिक रेल कर्मचारी साथ थे।
आम सभा में डीडीयू मंडल से मुख्य रूप से ईसीआरकेयू के केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी डीडीयू कॉमरेड मिथिलेश कुमार, केंद्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद, केंद्रीय सहायक महामंत्री बीबी पासवान, केंद्रीय संगठन मंत्री श्रीराम सिंह सहित मुकेश कुमार सिंह,भईया लाल, संजय कुमार शर्मा, एसपी सिंह, यूसी मौर्या , सुल्तान अहमद, लक्ष्मण प्रसाद, राजेश कुमार, मुन्नी कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रमोद रंजन तिवारी, संजय कुमार, मीनू कुमारी,नितु कुमारी,मीनतारा, अमरनाथ नाथ सिंह, जेके सिंह, मनदीप कुमार, सोमनाथ सिंह, संजय कुमार सिंह, आइबी मिश्रा, कृष्ण कान्त पाल, राकेश कुमार, रविन्द्र कुमार,संजीत कुमार, सुनील कुमार, एके उपाध्याय, मोहन राम, महेश कुमार, रामजी यादव, केदार तिवारी, केशव ज्योति महेश कुमार, आर के सिंह सहित डीडीयू मंडल स्थित सभी शाखाओं से हजारों की संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
उप मुख्यमंत्री का टेपा-फतेहपुर में जिला उपाध्यक्ष प्रो. वेंकटेश शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत | गया जंक्शन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा में बड़ी सफलता, एनआरआई महिला का चोरी हुआ iPhone और कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार | गया जंक्शन पर महिला यात्री का मोबाइल चुराकर भाग रहा झारखंड का युवक गिरफ्तार, RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई | छत्तीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान गया के CRPF जवान ने खुद को गोली मारकर दी जान, गांव में मातम | बेलागंज में नहर में डूबने से व्यक्ति की मौत, चार दिन पहले मां का हुआ था निधन | चलती ट्रेन में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय अपराधी पकड़े गए, चोरी के दो ट्रॉली बैग बरामद | गया में विजुअल आर्टिस्ट ग्रुप की पेंटिंग प्रतियोगिता, 200 से अधिक बच्चों ने दिखाई कला की चमक | खिजरसराय में महिला पर लोहे की रॉड से हमला, सोने की चेन लूटकर आरोपी फरार | गया जंक्शन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: फुटओवर ब्रिज के नीचे से 84.5 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद | लोको कॉलोनी और खरखुरा कॉलोनी के 135 कर्मचारी आवास तोड़े जाएंगे, देखें परित्यक्त घोषित किए गए आवासों की सूची |