मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर, 19 घायल, राहत और बचाव कार्य जारी

On: Saturday, October 12, 2024 10:03 AM

तमिलनाडु के कवराईपेट्टई स्टेशन के पास शुक्रवार रात मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12578) की एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गए हैं। राहत की बात है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना रात लगभग 8:30 बजे हुई जब ट्रेन कवराईपेट्टई स्टेशन से गुजर रही थी। चेन्नई से लगभग 41 किलोमीटर दूर स्थित इस स्टेशन के पास हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन में 1360 यात्री सवार थे।

रेलवे ने घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव टीमों को रवाना किया, जिन्होंने मेडिकल रिलीफ और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेजी से अंजाम दिया।कैसे हुआ हादसा?प्रारंभिक जांच के अनुसार, बागमती एक्सप्रेस को पोन्नेरी स्टेशन पर ग्रीन सिग्नल मिला था, लेकिन जैसे ही ट्रेन कवराईपेट्टई स्टेशन के पास पहुंची, अचानक झटका लगा और ट्रेन लूप लाइन पर चली गई। लूप लाइन पर पहले से खड़ी मालगाड़ी से टकराने के कारण ट्रेन के 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। टक्कर के बाद एक डिब्बे और पार्सल वैन में आग भी लग गई, जिसे तुरंत बुझा दिया गया।ट्रेन की गति और क्षति का आकलनहादसे के समय ट्रेन की गति लगभग 75 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिससे टक्कर बहुत जोरदार हुई। कई डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण काफी नुकसान हुआ है।

रेलवे के अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए दुर्घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है।हेल्पलाइन नंबररेल मंत्रालय ने यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

  • चेन्नई डिवीजन: 044-25354151, 044-24354995
  • समस्तीपुर: 06274-8102918840
  • दरभंगा: 06272-8210335395
  • दानापुर: 9031069105
  • दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन: 7525039558

रेलवे प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और यात्रियों की हर संभव सहायता के लिए तत्पर है। घटना से संबंधित आगे की जानकारी मिलने पर अपडेट जारी किया जाएगा।…

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
📰 Latest:
अब भूखे नहीं सोएंगे घनश्याम के पोते-पोतियां: दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर बुजुर्ग के घर पहुँची संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’, मिलेगा जीवनभर का सहारा | बोधगया में बौद्ध महोत्सव 2026 का शुभारंभ : आस्था, विरासत और सुरों का सजेगा महासंगम | गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड |