मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर, 19 घायल, राहत और बचाव कार्य जारी

On: Saturday, October 12, 2024 10:03 AM

तमिलनाडु के कवराईपेट्टई स्टेशन के पास शुक्रवार रात मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12578) की एक मालगाड़ी से टक्कर हो गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गए हैं। राहत की बात है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह घटना रात लगभग 8:30 बजे हुई जब ट्रेन कवराईपेट्टई स्टेशन से गुजर रही थी। चेन्नई से लगभग 41 किलोमीटर दूर स्थित इस स्टेशन के पास हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन में 1360 यात्री सवार थे।

रेलवे ने घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव टीमों को रवाना किया, जिन्होंने मेडिकल रिलीफ और रेस्क्यू ऑपरेशन को तेजी से अंजाम दिया।कैसे हुआ हादसा?प्रारंभिक जांच के अनुसार, बागमती एक्सप्रेस को पोन्नेरी स्टेशन पर ग्रीन सिग्नल मिला था, लेकिन जैसे ही ट्रेन कवराईपेट्टई स्टेशन के पास पहुंची, अचानक झटका लगा और ट्रेन लूप लाइन पर चली गई। लूप लाइन पर पहले से खड़ी मालगाड़ी से टकराने के कारण ट्रेन के 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। टक्कर के बाद एक डिब्बे और पार्सल वैन में आग भी लग गई, जिसे तुरंत बुझा दिया गया।ट्रेन की गति और क्षति का आकलनहादसे के समय ट्रेन की गति लगभग 75 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिससे टक्कर बहुत जोरदार हुई। कई डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण काफी नुकसान हुआ है।

रेलवे के अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए दुर्घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है।हेल्पलाइन नंबररेल मंत्रालय ने यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

  • चेन्नई डिवीजन: 044-25354151, 044-24354995
  • समस्तीपुर: 06274-8102918840
  • दरभंगा: 06272-8210335395
  • दानापुर: 9031069105
  • दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन: 7525039558

रेलवे प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और यात्रियों की हर संभव सहायता के लिए तत्पर है। घटना से संबंधित आगे की जानकारी मिलने पर अपडेट जारी किया जाएगा।…

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
📰 Latest:
कोलकाता में सम्मानित हुए गया के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट रूपक सिन्हा, फोटोग्राफी में 40 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला विशेष सम्मान | मीडिया की अमानवीयता: धर्मेंद्र की मौत की फर्जी खबर फैलाकर शर्मसार हुआ भारतीय मीडिया, हेमा मालिनी ने लगाई लताड़ | गया में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा और 16 कारतूस मिले | टिकारी विधानसभा के 415 मतदान केंद्रों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, कड़ी सुरक्षा में कल सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान | मतदान की तैयारी पूरी, टिकारी विधानसभा के 415 बूथों पर होगी मतदान | विरोध से श्रद्धा तक: हरियाणा की खाप पंचायतों ने संत रामपाल जी महाराज को दिया ‘मानवता रक्षक’ और ‘किसान रक्षक’ सम्मान | ब्रेकिंग न्यूज: गया में तेज रफ्तार हाईवा ने ली एक युवक की जान, दूसरा अस्पताल में भर्ती | राष्ट्रगीत “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे: बोधगया में एनसीसी कैडेट्स ने रचा देशभक्ति का अनोखा संगम | दूसरे चरण के मतदान को लेकर बढ़ाई गई चौकसी, गया पुलिस ने नक्सलियों के ठिकाने से देशी कट्टा व वायर किया बरामद | बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने जारी किया “तेजस्वी प्रण”, हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा |