
टिकारी संवाददाता: शहर अंतर्गत संचालित आदर्श मध्य विद्यालय में शनिवार को सही खान पान एवम पोषण को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पोषण प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों का अलग अलग स्टॉल लगाए गया था। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों द्वारा भोजन में पोषक तत्व होने के फायदे, पोषक तत्व प्राप्ति का श्रोत, पोषक तत्त्वों की कमी से होने वाली बीमारियां आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बच्चों को दी गयी। पोषण प्रदर्शनी को लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह और उत्सुकता देखी गई।

इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भोजन में हरी सब्जियां, फल, दूध, अंडा आदि पोषक तत्वों का सेवन करने और इसके प्रति असपास के लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि बच्चों के मानसिक और सर्वांगीण बौद्धिक विकास के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप कराए जाते हैं। यह कार्यक्रम भी उसी का हिस्सा था। कार्यक्रम को सफल बनाने अभय कुमार को कार्बोहाइड्रेट, वीना कुमारी, प्रीति, अंजू सिन्हा को वसा, साजिद कबीर को खनिज लवण, सुबोध कुमार को विटामिन एवम वजिहा खातून को जल का स्टॉल प्रभारी बनाया गया था।