वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


गया जिले के 18 शिक्षकों का चयन टीबीटी अवार्ड के लिए किया गया है। इन सभी को पटना के एएन कॉलेज में 10 सिंतबर को अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस अवार्ड के लिए प्रदेश के सभी 38 जिले से शिक्षकों का चयन किया गया है। जिसमें 18 गया जिले से हैं। शिक्षिका सुरभि सुमन ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि यह अवार्ड उन शिक्षकों को दिया जाता है जो सालों भर छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज के जरिये छात्र छात्राओं में सृजनशीलता को बढ़ावा देते हैं। मध्य विद्यालय टनकुप्पा में पदस्थापित सुरभि सुमन का भी चयन इस प्रयास और प्रेरणा के लिए किया गया है। शिक्षा विभाग के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सुरभि सुमन के अलावा 17 और टीचर हैं। जिन्हें इस सम्मान के लिए चयनित किया गया है। इस बात की जानकारी जब संबंधित विद्यालय के शिक्षक और छात्र छात्राओं सहित स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों को मिली तो इन शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा है कि इन शिक्षकों की मेहनत और कर्तव्यों के प्रति समर्पण का परिणाम है कि विद्यालय के बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर समाज के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं। बता दें कि कोरोना काल में छात्रों में ऑनलाइन क्लासेज करवाए गए थे। जिससे छात्रों को काफी फायदा हुआ था। परीक्षा परिणाम में अच्छे रहे थे। शिक्षिका सुरभि सुमन आज भी बच्चों के मन में उठने वाले पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्नों के हल घर पर रहते हुए भी ऑनलाइन समझा देती हैं।