
गया शहर के बागेश्वरी स्थित एलाइड इंटरनेशनल स्कूल में हरियाली सावन उत्सव मनाया गया। इस इस हरियाली सावन उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत विघ्नहर्ता गणेश वंदना से हुआ। भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर विद्यालय में रक्षाबंधन कार्यक्रम भी आयोजन किया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध एवं मिठाइयां खिलाई तथा उनके सफल जीवन की कामना की। वहीं इस मौके पर विद्यालय के निर्देशक डा. सुरेंद्र कुमार राय और विद्यालय के सह निर्देशक सुजीत कुमार सिन्हा ने भी विद्यालय के शिक्षिकाओं पायल राज,जया परासर, मीना साहू, दीप्ति वर्मा तथा रीता कुमारी से राखी बंधवाया। साथ ही शिक्षकों ने राखी बंधवाया। इस मौके पर विद्यालय के सह निदेशक सुजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि आज सावन का अंतिम मंगलवार भी है। मंगलवार को हनुमानजी की आराधना की जाती है। इसलिए विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों ने संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ सुरेंद्र कुमार राय ने विद्यार्थियों से कहा कि जिस पवनसुत हनुमानजी के अंदर कई संभावनाएं थी, उसी तरह विद्यार्थियों में भी हनुमानजी की तरह छिपी हुई अनेक संभावना है। हनुमानजी सिर्फ महाबली ही नहीं थे। बल्कि एक बेहतर मैनेजमेंट गुरु भी थे। महाबली हनुमान जितने बलशाली थे उतने ही सहनशील भी थे। वे अपनी शक्तियों का व्यर्थ प्रदर्शन नहीं करते थे। आज के परिवेश में कहा जाए तो हनुमानजी चिरंजीवी देवता है और आज भी हमारे पृथ्वी पर मौजूद हैं। जिसे उन्हें पहचानने की जरूरत है तथा उन्हें पहचान कर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने की जरूरत है और उनके बुद्धि, विवेक, भक्ति भावना एवं एकाग्रता को अपने अंदर समाहित करने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम के उपरांत सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं के साथ-साथ 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने का आग्रह किया।