न्यूज शेयर करें

डुमरिया के मँझौली बाजार और हाट बाजार में नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जल संकट के चलते ग्रामीण पेयजल के लिए भटक रहे हैं। पनकारा पंचायत के सुज्जी में बोरिंग के बावजूद, पानी की कमी बनी हुई है। पानी टंकी से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

मँझौली, पनकारा, सेवरा, महुडी, छकरबंधा, नारायणपुर, नंदई, कोल्हुबार, भोकहा, और भंगिया पंचायतों में भी नल जल योजना विफल हो रही है। अधिकांश जगहों पर नल जल का पाइप फटा हुआ है और मोटर खराब है, जिससे पानी की समस्या और भी गंभीर हो गई है।

ग्रामीण सोनू कुशवाहा, पवन चंद्रबंसी, अरुण अग्रवाल, अंकित गुप्ता, जीतेन्द्र पासवान इत्यादि ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की सात निश्चय योजना का लाभ उन तक नहीं पहुँच रहा है। पानी की टंकी लगने के बाद भी, एक साल से जलापूर्ति नहीं की गई है। मँझौली बाजार में राहगीरों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है।

महुडी पंचायत के महादलित टोला रब्दा, मँझगावा, कुसडीह, और बरवाडीह में भी नल से जल नहीं मिल पा रहा है। बिछाए गए पाइप टूट गए हैं और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

रिपोर्ट : दिवाकर मिश्रा, डुमरिया संवाददाता


Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: April 4, 2024