वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

बिहार में शराबबंदी कानून को अंगूठा दिखाते हुए शराब माफिया नित्य नए प्रयोग कर शराब की बिक्री कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। गया जिला के उत्पाद विभाग की एक टीम ने ऐसा करने वाले पटना जिले के पालीगंज के रहनेवाले दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके नाम वाली कुमार और रोशन कुमार है। सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि दोनों पटना जिले के पालीगंज के रहने वाले हैं। जो चारपहिया वाहन में 38 कार्टन में रहे 1824 बोतल विदेशी शराब लेकर गया आ रहे थे। उन्होंने बताया कि जो वाहन जब्त किया गया है उसमें कई नंबर प्लेट रखे हुए थे। जो अलग अलग रजिस्ट्रेशन नंबर के थे। उन्होंने बताया कि गया जिले के गुरुआ थानांतर्गत उत्पाद विभाग की टीम को यह सफलता हाथ लगी है। टीम में निरीक्षक उत्पाद प्रभात विद्यार्थी, सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, ओम प्रकाश के अलावा शेरघाटी थाना के पदाधिकारी व जवान शामिल थे।