न्यूज शेयर करें

निरीक्षण के लिए शुक्रवार को बेलागंज प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय पाईं विगहा पहुंचे बीईओ साकेत रंजन का स्थानीय ग्रामीण से जमकर नोंक-झोंक हुआ। हालांकि निरीक्षण के क्रम में बीईओ ने विद्यालय परिसर में घूम-घूम कर जायजा लिया और पढ़ाई-लिखाई के बारे में छात्र छात्राओं से जानकारी प्राप्त किया।बीईओ द्वारा पाईं विगहा हाईस्कूल में निरीक्षण की जानकारी के बाद पहुंचे एक मीडियाकर्मी ने जब उनसे सवाल किया तो वो भड़क गए। बीईओ के कार्यकलापों और तानाशाहीपूर्ण रवैया से स्थानीय ग्रामीण उनसे उलझ गए। मीडियाकर्मी के स्कूल में महज़ निरीक्षण संबंधित प्रश्नों से वह उलझ गए। उन्होंने मीडियाकर्मी से कहा कि स्कूल के बाहर निकल जाइए। हम किसी का सवाल का जवाब देना आवश्यक नहीं समझते। इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो बीईओ के स्कूल के बाहर निकलते ही समूह में रहें ग्रामीणों से उनकी तू तू मैं मैं होने लगी। ग्रामीण बीईओ से भिड़ गए।

इसी बीच बीईओ वहां से निकल गए प्रधानाध्यापक विश्व रंजन ने बताया कि स्कूल में स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर क्लास आदि तमाम प्रकार के शैक्षणिक व्यवस्था किया गया है, लेकिन संबंधित विषयों के लिए एक भी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति नहीं हुई है। जिसके कारण छात्र-छात्राएं इसके लाभ से वंचित हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल प्रतिदिन 10 बजे खुलता है और 2बजे बंद हो जाता है।ग्रामीण कुणाल कुमार, जालंधर शर्मा, विक्की कुमार, नीरज कुमार, गौतम कुमार ने बताया कि स्कूल में पदस्थापित लेडी टीचर तो 11बजे आती हैं और एटेंडेंस बनाकर चली जाती हैं। ग्रामीणों के आरोप पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि स्कूल में कोई भी शिक्षक मेरे निर्देश को नहीं मानते हैं। इसके लिए कई बार वरीय विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: September 22, 2023