डोभी संवाददाता, कुमार नीरज

गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के पीडासिन गांव में कर्मा (करमा) पूजा की पूर्व संध्या पर निरंजना नदी में स्नान करने गई तीन बच्चियां डूब गई, जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि दो की तलाश ग्रामीण कर रहे हैं। सोमवार को कर्मा पर्व है। घटना की जानकारी मिलते ही तीन में से एक को गांव के लोगों ने नदी से निकाल लिया लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। लापता दोनों बच्ची को नदी में ढूंढने में गोताखोर और गांव के लोग लगे हुए हैं। बताया गया कि सनम कुमारी (16) रीमा कुमारी (7) दोनों लापता हैं। दोनों सगी बहनें हैं। जबकि नन्दनी कुमारी (8) की मौत हो गई है। पुलिस प्रशासन की टीम ग्रामीणों के द्वारा बुलाए जाने पर गोताखोर की टीम को साथ लेकर आई। सोमवार को कर्मा पूजा है। इसको लेकर गांव की महिलाएं और कई लड़कियां स्नान करने निरंजना नदी में आए थे। तीनों बच्चियों के डूबने की खबर यहां स्नान करने आई अन्य महिलाओं ने अपने गांव के लोगों को दी। इसके बाद ग्रामीण नदी के पास पहुंचे तो बच्चियों को निकालने के लिए नदी में गए। तीनों बच्चियां पीडासिन गांव के करहारा टोला की रहने वाली हैं। इस घटना से इलाके में मातम पसरा है। खबर प्रेषित किए जाने तक दो लड़कियों का पता नहीं चल पाया है।