डोभी, कुमार नीरज

गया जिले के डोभी थाना की पुलिस अवैध रूप से स्टोन क्रशर से चिप्स ले जा रहे पांच हाइवा वाहन को जब्त करते हुए चालकों को हिरासत में ले लिया है। चालकों के पास स्टोन चिप्स के कागजात नहीं थे। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। डोभी-चतरा सड़क मार्ग से लगातार अवैध गिट्टी ढुलाई की सूचना पर डोभी थाना की पुलिस ने रविवार को चतरा मोड के पास वाहनों की जांच की। हाईवा पर लदे गिट्टी के कागजात की मांग की तो सभी चालकों ने कागजात नही दिखाया। जिसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए सभी हाईवा को जप्त कर लिया। सभी चालकों को हिरासत में ले लिया।थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए चालकों में गिरिडीह थाना के कोलवायटी निवासी रंजीत दास, डुमरी थाना के नावाडीह निवासी मो. इजराईल अंसारी, मोहनपुर थाना के खजुराही निवासी गोपाल यादव, भलुआही निवासी पिंटू कुमार शामिल है। इन लोगों के विरुद्ध बिहार खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।इधर सभी पकड़े गए हाइवा को जप्त कर थाना में रखा गया है। सभी चालकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।