न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

गया के डीएवी पब्लिक स्कूल कैंट परिसर में 6 बिहार बटालियन एनसीसी का तृतीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो गया है। शिविर में प्रदेश के गया, औरंगाबाद और जहानाबाद के 655 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। कैंप कमांडेंट कर्नल एमके शुक्ला ने शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर एनसीसी कैडेटो को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल एमके शुक्ला ने कहा कि एनसीसी में शामिल होने वाला व्यक्ति अनुशासन, एकता के साथ राष्ट्रीय एकता और आत्मरक्षा के लिए प्रतिबद्धता से बंधता है। शिविर में शामिल सभी एनसीसी कैडेट्स को ड्रिल, मैप रीडिंग, स्वास्थ्य,योग आदि प्रशिक्षण दिया जायेगा।शिविर में अनेक प्रतिस्पर्धाओं का भी आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला,सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल,सूबेदार संतोष कुमार,सुंदर,प्रमोद,राकेश नायब सूबेदार मुकेश अरविंद,बीएचएम महेश,पीआई स्टाफ अरुंजय, कानाराम,भोला,अर्जुन,राहुल,विकास,आशिष सहित एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: May 23, 2024

Tagged in: