न्यूज शेयर करें


टिकारी संवाददाता: शहर अंतर्गत कालेज मोड़ के समीप संचालित आनलाइन डिलीवरी कम्पनी के सेंटर में चोरो ने दो लाख नगदी की चोरी कर ली। घटना के संबंध में सेंटर के टीएल रूपेश दत्ता मिश्रा ने टिकारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि इंस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड आनलाइन डिलीवरी का सेंटर कालेज मोड़ के समीप में संचालित है। शनिवार की रात्रि को सेंटर बन्द कर सभी कर्मी चले गये थे। रविवार की सुबह शिपमेंट आने पर जब कर्मी वंहा पहुंचे तो शटर व ग्रिल खुला था। जिसके बाद शक होने पर जांच पड़ताल की तो सेंटर पर रखा कैश लॉकर गायब था। शनिवार को बैंक छुट्टी रहने की स्थिति में शुक्रवार व शनिवार का कैश सेंटर पर ही रखा था। चोरो द्वारा मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे का तार भी काट दिया गया था। घटना की सूचना पर जांच करने पहुंची पुलिस ने सेंटर का जायजा लेते हुए कर्मियों से पूछताछ की।

सीसीटीवी में कैद हुआ वारदात


घटना की जांच के क्रम में सेंटर पर लगे व सेंटर के प्रथम तल्ला पर संचालित लाइब्रेरी के सीसीटीवी कैमरा मे तीन बदमाश चेहरा ढककर सेंटर में प्रवेश करते दिख रहे है। लाइब्रेरी में लगे सीसीटीवी में तीन चोर हाथ में ग्रिल कटर लिए सीढ़ी चढ़ते दिख रहे है। सेंटर पर लगे शटर में लॉक नही लगा था। मात्र ताला लगा था। जो सेंटर संचालक की एक बड़ी लापरवाही मानी जा सकती है। सेंटर के कर्मी द्वारा चोरी की घटना की शिकायत मिली है। जांच की जा रही है। शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: September 24, 2023