न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: टिकारी डाकबंगला प्रांगण में अतिपिछड़ा विकास संघर्ष समिति की एक बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। जिसमें 9 सूत्री मांगों को लेकर पटना मे प्रस्तावित धरना प्रदर्शन की सफलता एवं तैयारी पर चर्चा किया गया। बैठक मे अतिपिछड़ा आयोग का गठन करने, केन्द्र में कर्पूरी फार्मूला के तौर पर अतिपिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था करने, जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने, 2014-15 में शामिल जातियों को अतिपिछड़ा वर्ग से हटाकर अलग से आरक्षण की व्यवस्था करने, अतिपिछड़ी जातियों के छात्र छात्राओं के लिए अलग छात्रावास की व्यवस्था करने, संसद व विधानमंडल दोनो सदनों में राजनैतिक आरक्षण की व्यवस्था करने, आरक्षित समुदायों के मेधावी छात्र छात्राओं को सामान्य कोटि मे शामिल करने, अत्यंत पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति की तरह दर्जा देने, न्यायालय में अतिपिछड़ी जातियों को आरक्षण की व्यवस्था करने आदि मांगों पर जनांदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र आजाद, नंद किशोर ठाकुर, राजू ठाकुर, अनिरुद्ध कुमार शर्मा, रामाशीष प्रजापति, रमेश विश्वकर्मा, राम दिनेश ठाकुर, मिथलेश कुमार सिंह, अनुमंडल प्रभारी विनोद शर्मा, सहेन्द्र चन्द्रवंशी, मो जफरबारी अंसारी, सतीश ठाकुर, राजेश कुमार आदि लोग शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष रामानुज ठाकुर व संचालन सहेन्द्र चन्द्रवंशी ने की।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: September 24, 2023