

अतरी संवाददाता : पटना से चोरी हुई वाहन को अतरी थाना क्षेत्र के कजुर गांव से पुलिस ने किया बरामद। पटना की पुलिस ने अतरी थाना के पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया। इसकी जानकारी देते हुए अतरी थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि गुरुवार को अहले सुबह जानिक पुर थाना क्षेत्र पटना से एक वाहन को चोरी कर फरार हो गया। गाड़ी मालिक के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। वाहन सरकारी अस्पताल में भाड़े पर चलता था। वाहन मालिक के घर के पास लगा हुआ था। गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ था। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस जीपीएस के आधार पर गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। गाड़ी को अतरी थाना क्षेत्र कजूर गांव से बरामद कर लिया गया। गाड़ी में बैठे एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है जो वजीरगंज थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव के रहने वाला है। गाड़ी और गिरफ्तार युवक को जानिकपुर थाना की पुलिस साथ ले गई।