न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

अमृतसर कोलकाता इंटीग्रेटेड कॉरिडोर परियोजना का स्थल निरीक्षण करते अपर मुख्य सचिव

उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पॉन्ड्रिक ने गुरुवार को गया ज़िले के डोभी प्रखंड अंर्तगत अमृतसर कोलकाता इंटीग्रेटेड कॉरिडोर परियोजना का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कुछ स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम से शिकायत कर बैठे कि मुआवजा वितरित एवं कागजों का सत्यापन करने में जिला भू अर्जन कार्यालय के प्रधान सहायक एवं सहायक द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। इस पर जिला पदाधिकारी ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को विस्तार से जांच करते हुए संबंधित को निलंबित करने का आदेश दिया।

1670 एकड़ में फैला है यह कॉरिडोर

1670 एकड़ में फैले इस कॉरिडोर के तहत वैसे रैयती जमीन जिनका लिया गया है उन्हें तेजी से मुआवजा उपलब्ध कराने का निर्देश अपर मुख्य सचिव ने दिया। अपर मुख्य सचिव ने काफी संतोष प्रकट करते हुए उक्त प्रस्तावित कॉरिडोर को नक्से के माध्यम से जानकारी लिया कि किसी ओर से रास्ता निकल रहा है, किसी ओर से योजना का काम प्रारंभ होना है, किस ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलपमेंट किया जाएगा, नया फोरलेन सड़क किस तरफ से निकलेगा। उसे भी मैप के माध्यम से देखा। जिला पदाधिकारी ने उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पॉन्ड्रिक को बताया कि जिनका दखल कब्जा लेना है वह ले लिया गया है। जिन्हें मुआवजा देना था, वह भी युद्ध स्तर पर कैंप लगाकर वितरित किया गया है। शेष बचे लोगों को जिला भू अर्जन पदाधिकारी के माध्यम से मुआवजा वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर बियाडा के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 15, 2023

Tagged in:

,