न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

File Photo

पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू रेल मंडल में फर्जी टीटीई के मामले की जांच जिस दिशा में जा रही है, उस दिशा में इसकी आंच काफी दूर तलक जा सकती है। इस मामले की जांच में कथित फर्जी टीटीई के पास से जब्त मनी रिसिप्ट गले की हड्डी बनती नजर आ रही है। इस मामले में जांच शुरू हो गई है। अबतक कई पहलुओं पर जांच अधिकारी साक्ष्य जुटा रहे हैं। इसी क्रम में जांच अधिकारी को कई ऐसे सबूत हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर संबंधित वाणिज्यिक विभाग के वरीय अधिकारियों से भी निकट समय में पूछताछ संभावित है। निकट भविष्य में जब्त मनी रिसिप्ट जो कि न्यायालय में साक्ष्य के तौर पर इस केस में पेश किया जा चुका है। इस कांड से जुड़े एक जांच अधिकारी ने बताया कि इस कांड में कुछ दिन पहले गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से एक के पास से मनी रिसिप्ट की मूल प्रति बरामद हुआ था, जिसे साक्ष्य के तौर पर संबंधित न्यायालय में समर्पित कर दिया गया है। बताया गया कि नवंबर महीने में जिन जिन टीटीई के द्वारा यात्रियों से वसूले गए जुर्माना की राशि गया जंक्शन के टिकट बुकिंग कार्यालय में जमा किया गया था उसी का मनी रिसिप्ट(मूल प्रति) गिरफ्तार कथित फर्जी टीटीई के पास से बरामद हुआ था। बताया गया कि रेलवे के वाणिज्यिक नियमों के अनुसार मनी रिसिप्ट की मूल प्रति संबंधित टीटीई के पास रहना चाहिए था लेकिन यह गैर रेलकर्मी के पास से जांच पदाधिकारी ने जब्त किया है। हालांकि इस संबंध में जिन टीटीई के मनी रिसिप्ट जब्त किए गए हैं, उनमें से कुछ टीटीई से जांच अधिकारी ने रिटेन स्टेटमेंट(लिखित बयान) लिया है। मनी रिसिप्ट की संख्या करीब नौ बताई गई है। यह मनी रिसिप्ट संबंधित टीटीई को हर माह के अंत तक अपने कार्यालय में जमा करना पड़ता है। वो भी मूल प्रति। लेकिन यहां यह मनी रिसिप्ट जब न्यायालय में है तो संबंधित टीटीई अपने कार्यालय में कैसे जमा करेंगे ? यही बात गले की हड्डी बन सकती है। हालांकि इस संबंध में जांच अधिकारी कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं, अभी जांच पूरी नहीं हुई है लेकिन इस कांड की जांच की आंच काफी दूर तलक जाएगी। बता दें कि 13 नवंबर का गया जंक्शन का एक वीडियो वायरल हुआ था। जो यात्रियों से गाली गलौज से संबंधित है। इसके बाद गया जंक्शन के सीआईटी(प्रशासन) ने एक कांड दर्ज कराया था। वहीं मामले की जांच रेलवे की निगरानी विभाग द्वारा भी कराई जा रही है।

Categorized in:

Gaya, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: December 2, 2023