न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

गया शहर की रहने वाली एक गरीब परिवार की बेटी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने घर, परिवार के साथ साथ शहर का नाम रोशन की है। शहर के भैरव स्थान मोहल्ला निवासी श्रीमती उमा कुमारी जो कि पेशे से आंगनबाड़ी सेविका हैं, उनकी पुत्री स्वाति कुमारी ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की है। स्वाति कुमारी का चयन लोक अभियोजन अधिकारी (APO) के पद पर हुआ है। शनिवार को घोषित परिणाम के अनुसार स्वाति कुमारी का चयन इस पद पर कर लिया गया है। जिसके बाद इनके परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं है। गया शहर स्थित क्रेन स्कूल से दसवीं की परीक्षा और डीएवी रोटरी कैंपस से 12वीं की परीक्षा पास की है। स्वाति कहती है कि उनका सपना सदा से ही पीसीएस अधिकारी बनने का रहा है। उनके चयन से परिवार में खुशी का माहौल है। परिणाम जब आया तो इस समय स्वाति नागपुर में है। स्वाति ने बताया कि वे जल्द ही घर लौट रही हैं।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: December 3, 2023

Tagged in:

, ,