न्यूज शेयर करें
ग्रामीणों से बातचीत करते अधिकारी

एनएच से धार्मिक स्थल को हटाए जाने के जिलाधिकारी के निर्देश के बाद शुक्रवार को अधिकारियों के दल गया-पटना एनएच पर रहे धार्मिक स्थल वाले गांव के ग्रामीणों से मिले। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को 30 नबम्बर तक एनएच से सभी धार्मिक स्थल को हटाने का निर्देश दिया। एडीएम के नेतृत्व में सदर एसडीओ कृशलय श्रीवास्तव, बीडीओ कुंदन कुमार, सीओ अजीत कुमार लाल के अलावे एनएचआई के अधिकारी बेलागंज के नेउरी बाजार पहुंचे। जहां ग्रामीणों से मिलकर एनएच पर रहे धार्मिक स्थल को हटाने का आग्रह किया। जिस पर ग्रामीण सहमति देते हुए 30 नबम्बर तक नए धार्मिक स्थल में शिफ्ट करने की बात कही। वही बेलाडीह के ग्रामीणों ने नए परिसर में चापाकल एवं प्राण प्रतिष्ठा सरकारी खर्च पर कराने की मांग की। जिसे अधिकारियों ने अस्वीकृत करते हुए प्राण प्रतिष्ठा अपने खर्च से कराने की बात कही। इसके बाद अधिकारियों का दल खनेटा पहुंचकर यहां के ग्रामीणों से मिले। जहां ग्रामीणों ने नए धार्मिक परिसर में सीढ़ी निर्माण करवाने की मांग की। जिसपर अधिकारियों ने सहमति देते हुए अविलम्ब सीढ़ी निर्माण का आदेश दे दिया। इसके बाद अधिकारी पाली गांव के ग्रामीणों से मिले। यहां ग्रामीणों ने नए धार्मिक परिसर के चहारदीवारी निर्माण की मांग की। जिसपर अधिकारियों ने सहमति देते हुए तत्काल निर्माण करवाने की बात कही। अधिकारियों ने कहा धार्मिक स्थलों को नए मंदिर में शिफ्ट करने की प्रक्रिया 30 नबम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेगा। ताकि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 15 दिसम्बर तक डोभी-गया-पटना एनएच का कार्य पूर्ण हो सके।

रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: November 24, 2023