न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

बिहार बार काउंसिल के सदस्यों के चुनाव के बाद गया बार एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो सकती है। संभावना है कि इस साल के दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए। यह बात गया बार एसोसिएशन के सचिव मुरारी कुमार हिमांशु ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कुछ अधिवक्ताओं द्वारा किए जा रहे सवालों के जवाब में यह बात कही है। सचिव ने अपने एक पोस्ट के जरिए कहा कि बिहार राज्य विधिक परिषद, पटना के चुनाव के बाद गया बार एसोसिएशन के लिए भी चुनाव प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।
अधिवक्ता अजित कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा कि चुनाव की बात तो काफी समय से हो रही है परंतु तिथि की घोषणा कब होगी, यह जानकारी चाहिए।
इस पर सचिव ने कहा कि गया बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए दिसंबर के तीसरे सप्ताह में प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। हर हाल में चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी का चुनाव(चयन) हो जाएगा। साथ ही तीन सदस्यीय कमेटी का भी चुनाव हो जाएगा। सचिव मुरारी कुमार हिमांशु ने अपने इस जवाब के साथ अधिवक्ताओं से कह रहे हैं कि जो चुनाव लड़ना चाहते वे तैयारी शुरू कर दें।
बता दें कि बिहार बार काउंसिल के सदस्य पद के चुनाव में गया बार एसोसिएशन के सचिव के अलावा तीन और अधिवक्ता चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: November 28, 2023