न्यूज शेयर करें

बालकृष्ण पाठक, गुरारू

गया में साईकल चोरी करने वाला तो खुद पकड़ा ही गया। साथ में उसने जिसके हाथ चोरी की साईकल बेची, उस कबाड़ी दुकानदार को अपने साथ जेल की हवा खिलवाने ले गया। थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि साइकिल चोर राहुल कुमार पिता रामबली चौधरी ग्राम सरइटांड थाना-गुरूआ एवं खरीददार कबाड़ी दुकानदार बब्लू आलम पिता मो. कलीम ग्राम तकेया थाना- गुरूआ को चोरी करने एवं चोरी का सामान खरीदने के जुर्म में सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सुनील कुमार पिता रामजतन प्रसाद ग्राम- बरोरह निवासी ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि वह गुरारू बाजार में सब्जी बिक्रेता है। रविवार को दिए एक आवेदन बताया कि वे अपनी साइकिल देवी स्थान की गली में लगा दिया था। कुछ देर के बाद पाया कि साइकिल नहीं है। जब दुकानदार शिवकुमार चौरसिया के सीसीटीवी कैमरा में फुटेज देखा तो एक लड़का साइकिल लेकर जा रहा है। जिसे बाजार में ढूंढ़कर पकड़ लिया। पुलिस ने साइकिल चोर के निशानदेही पर कबाड़ी के दुकान से साइकिल को जप्त किया। दुकानदार को भी चोरी के सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। चार सौ रूपए में चोर ने साइकिल बेच दिया था।

Categorized in:

Crime, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 16, 2023

Tagged in:

,