वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

मंगलवार को रेगनियाचक,नेहालपुर बेलागंज एवं बागेश्वरी गुमती के पास स्थित एलाइड इंटरनेशनल स्कूल के दोनों ब्रांच के वर्ग नवम एवं दशम वर्ग के छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित विद्यालय में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक डॉ सुरेंद्र कुमार राय, सह निर्देशक सुजीत कुमार सिन्हा, प्राचार्य डॉ श्याम प्रकाश वर्मा, कुमार अमित, राजेशकुमार, दयांश राय ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर तिलक कर माल्यार्पण किया। साथ ही सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने सामूहिक रूप से केक काटने के बाद विद्यालय में बच्चों द्वारा गुरु वंदना के साथ कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्रों द्वारा लघु नाटिका भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री राय ने कहा कि जीवन के दो पहलू हैं प्रथम परिश्रम के बल पर मंजिल पाना तथा दूसरा रागरंग में डूबकर अपने जीवन को नष्ट करना। उन्होंने छात्रों को जीवन जीने के प्रथम रूप यानी परिश्रम के द्वारा लक्ष्य प्राप्ति की राह चुनने को कहा। विद्यालय के सह निदेशक सुजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि जीवन में मस्ती के साथ-साथ अपने लक्ष्य की ओर छात्र हमेशा अग्रसर रहे। साथ ही दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ कई मनोरंजन भरे खेल भी खेले।