न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

पितृपक्ष मेला के अवसर पर देश-विदेश से ‘गयाजी’ आने वाले तीर्थयात्रियों के सुविधा के लिये ज़िला पदाधिकारी गया डॉ. त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा संयुक्त रूप से चाँदचौरा से विष्णुपद मंदिर तक पैदल निरीक्षण किया गया। आसपास के सभी शिविरों एवं रास्तो में उपस्थित दंडाधिकारियों पुलिस पदाधिकारी को प्रॉपर ड्यूटी करने का निर्देश दिए। आसपास घूम रहे तीर्थ यात्रियों को उनकी समस्या की जानकारी लेते रहने का निर्देश दिए। विष्णुपद संवास सदन के समीप से ही यात्रियों के कतारबद्ध लाइन की भीड़ को देख कर डीएम खुद ही यात्रियों को लाइन में लगाने लगे। डीएम ने स्वयं रुककर यात्रियों को मंदिर में जाने हेतु लाइन में लगने एवं बाहर निकास हेतु विभिन्न रास्तो से निकलने की बात को बताते चले। इसके बाद वो सीधे संकीर्ण गलियों से होते हुए देवघाट पहुचे। रास्ते मे स्काउट गाइड के बच्चे से हाथ मिलाया एवं उन बच्चो को हौसला अफजाई किया। उनसे हाल चाल पूछा। इसके बाद देवघाट में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को माइक से लगातार भीड़ प्रबंधन हेतु अनाउंसमेंट करवाने का निर्देश दिए। देवघाट पर एक ही ओर भीड़ न रहे इसे लेकर डैम की ओर से शमशान घाट तक लोगो को डाइवर्ट करवाते रहने का निर्देश दिए।

घाट पर आए यात्रियों की निकासी हर हाल में शमसान घाट से ही करवाने को कहा, ताकि भीड़ प्रबंधन में कोई समस्या न हो। इसके बाद नाव के माध्यम से भीड़ प्रबंधन का जायजा लिया। नदी की ओर स्नान कर रहे यात्रियों को जरूरी निर्देश दिया। विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में सोलह वेदी के समीप यात्रियों के भीड़ को लाइन में कतारबद्ध करवाते रहे। यात्रियों को फिसलन न हो इसे लेकर लगातार सफाई करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने जोनल दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि चिकित्सा शिविर में जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखे। मंदिर में आये यात्रियों को पूजा के बाद बाहर निकास हेतु हर हाल में दक्षिण की ओर वाले निकास द्वार का ही प्रयोग कर भीड़ को निकास करवाये। निकास द्वार एव आस पास एरिया में वयापक सिग्नेज लगवाने के निर्देश दिए। इसके बाद विष्णुपद के समीप बने अस्थायी थाना में लगाये गए सीसीटीवी कंट्रोल पॉइंट का निरीक्षण किया। वहां कुछ यात्री वो अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर आये हुए थे, उनसे पूरी जानकारी लेते हुए उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि हर यात्रियों को पूरी मदद एव सहयोग करे। डीएम एव एसएसपी ने पितामहेश्वर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। यहाँ तेलांगना एवं अमरावती से आए यात्रियों के जत्थे ने डीएम एवं एसएसपी को कोटि कोटि धन्यवाद दिया कि पहले कभी इतनी वयापक तैयारी नही देखी, जितना इस वर्ष यात्रियों के हित मे सोच कर इतना बेहतर इंतेजाम सरकार एवं प्रशासन ने किया है। सभी सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी एव सिविल पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र है, जो इतनी अच्छी व्यवस्था हम सभी यात्रियों के लिए कर रखा है। इसके बाद डीएम सीधे रामशिला एव प्रेतशिला का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिये।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 1, 2023