न्यूज शेयर करें

फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टनकुप्पा प्रखंड के भेटौरा गांव में आहर में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई है। घटना सोमवार करीब 11बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार करमा पर्व को लेकर भेटौरा गांव की चार लड़कियां कुश घास लाने आहर किनारे गई थी इस दौरान एक लड़की का पैर फिसल जाने से आहार में डूब गई जिसके बाद इसे बचाने के प्रयास में एक अन्य लड़की भी आहर में डूब गई। अन्य दो लड़कियों ने मदद के लिए आवाज लगाई। लेकिन ग्रामीण के पहुंचते पहुंचते दोनो बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में संगम कुमारी (उम्र 13वर्ष) पिता उपेन्द्र सिंह एवं रतिम कुमारी (उम्र 10वर्ष) पिता वृक्ष यादव की मौत हुई है। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों द्वारा इस घटना की खबर टनकुप्पा प्रखंड के अंचलाधिकारी को दिया गया। अंचलाधिकारी छोटेलाल पासवान ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक बच्चीयों के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया और आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं भेटौरा पंचायत के मुखिया के द्वारा मृतक बच्चियों के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत ₹3000 की राशि दी गई। फतेहपुर थाने के पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया है।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: September 25, 2023