न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल: गया जंक्शन पर शनिवार को एक रेलयात्री की जान आरपीएफ़ के द्वारा बचा लिया गया। यात्री कर्नाटक के रहने वाला था। आरपीएफ़ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि गाड़ी संख्या 12397 अप गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस गया रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 से खुल चुकी थी। इस दौरान एक यात्री चलती गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। जिसे देख आरक्षी मुकेश कुमार द्वारा चलती गाड़ी में चढ़ने से मना किया जा रहा था लेकिन यात्री बात को अनसुना करते हुए चलती गाड़ी में चढ़ने लगे। जिस कारण यात्री का हाथ कोच के हैंडल से फिसल/छूट गया और चलती गाड़ी एवं प्लेटफार्म के बीच गैप में गिर गए। उन्होंने बताया यह देख मौके पर आरपीएफ बंदोबस्त ड्यूटी में तैनात अधिकारी व जवानों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्री को प्लेटफॉर्म साइड में चिपके रहने की आवाज देते हुए गाड़ी को एसीपी(वैक्यूम) कर रोक लिया।

https://youtube.com/shorts/Q5sHxqPvPVs?feature=share

इसके बाद तत्काल यात्री को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। यात्री का कपड़ा पीछे से फट चुका था और पीठ पर खरोच आ गया। यात्री ने अपना नाम ग्रीस बी टोफक, हुबली (कर्नाटक) बताया। जिनके साथ रहे सहयात्री एवं परिजन भी साथ में यात्रारत थे। इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया यात्री से कहा गया कि आपका उपचार करवा दिया जाएगा लेकिन उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं। अपनी यात्रा जारी रखना चाहता हूं। यात्री और उनके सहयात्री गया से प्रयागराज की यात्रा पर थे। इनमें से एक सहयात्री हेमंत एवं परिजन के साथ यात्रा जारी रखना चाहा। इसके बाद यात्री को सकुशल ट्रेन में चढ़ाया गया। इसके बाद ट्रेन आगे की ओर रवाना किया गया। जिस यात्री की जान बच गई वे एवं उसके साथ यात्रा कर रहे परिजन एवं सहयात्रियों ने इस नेक कार्य के लिए रेलवे सुरक्षा बल को साधुवाद दिया।