न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमरेश कुमार गुरुवार को औचक निरीक्षण करने के लिए गया जंक्शन पहुंच गए। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट का औचक निरीक्षण भी किया तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की। गया के सहायक आयुक्त, आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के नेतृत्व में महानिरीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद महानिरीक्षक श्री कुमार आरपीएफ पोस्ट में तैनात सभी पदाधिकारियों और बल के जवानों को कार्य और दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने की नसीहत दी। पूर्व में दर्ज कांडों की समीक्षा करते हुए फरार चल रहे  अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करते हुए न्यायालय से दंड दिलाने की दिशा में कार्यवाही करने का निर्देश दिया। रेल संपति की सुरक्षा के साथ साथ यात्रियों की सुरक्षा की दिशा में किए जा रहे कार्यों की उन्होंने सराहना करते हुए उनके दायित्वों का बोध भी कराया।

हाल ही में गया जंक्शन पर कथित फर्जी टीटीई के मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने, प्रतिबंधित मादक पदार्थ, आर्म्स, शराब तस्कर, टिकट दलालों की गिरफ्तारी, रेल संपत्ति की चोरी करने वाले चिन्हित अपराधियों की गिरफ्तारी, चलती ट्रेन में यात्रियों के साथ छिनैती की घटना में शामिल रहे अपराधियों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने, गया-मानपुर जंक्शन और गया-काष्ठा स्टेशन के बीच और इससे लगे क्षेत्रों में सघन गश्ती करने, ट्रेन पासिंग के वक्त प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सहायता करने, भीड़ प्रबंधन के दौरान बेहतर कार्य करने आदि सहित कई और कार्य में लगे जवान एवं पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें कई टिप्स भी दिए।

महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त पूर्व मध्य रेल हाजीपुर अमरेश कुमार द्वारा आरपीएफ पोस्ट के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गया जंक्शन एवं आरपीएफ बैरक का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ सुरक्षा सम्मेलन लिया गया। जिसमें गया पोस्ट में तैनात 18 अधिकारी व 32 बल के 50 जवान उपस्थित रहे।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: December 20, 2023