न्यूज शेयर करें

गुरारू संवाददाता: दुर्गा पूजा के अवसर पर मंगलवार की संध्या गुरारू बाजार के सर्वोदय +२ विधालय के खेल मैदान में टिकारी अनुमण्डल का अनुमण्डलीय रावण वध कार्यक्रम युवा शक्ति नामक स्वैच्छिक संगठन के अगुआई में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस मौके पर रावण दहन कार्यक्रम का शुभारंभ टेकारी अनुमण्डल पदाधिकारी सुजीत कुमार,अनुमण्डल भूमि सुधार उप समाहर्ता शलीम अख्तर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी गुलशन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

इस पावन अवसर पर बीडीओ राजदेव कुमार रजक, अंचल अधिकारी संजीव कुमार त्रिवेदी,आरक्षी निरीक्षक सह थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार पाण्डेय,राजद नेता दिपू यादव, मंटू यादव, कमलेश यादव, संजय यादव, जदयू नेता शंभू सिंह, मोहम्मद नईम अख्तर, डॉ शहबाज आलम, भाजपा नेता अवधेश सेठ, शिक्षक नेता गौतम कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को शांति पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए लाइसेंस धारक सुनिल कुमार पासवान ने पदाधिकारियों एवं युवा शक्ति के सदस्यों एवं कलाकारों एवं आमजन को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सैंकड़ों लोगों ने शिरकत किया तथा सुरक्षा की दृष्टि से फायर ब्रिगेड एवं ड्रोन कमरे का भी इस्तेमाल किया गया था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस एवं प्रशासन के लोग उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि टिकारी अनुमण्डल में प्रखण्ड स्तर पर गुरारू बाजार में ही रावण वध कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।