न्यूज शेयर करें

गया, 03 अप्रैल 2024: बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ रेलवे की जंग जारी है। आज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल ने गया जंक्शन पर एक विशेष टिकट चेकिंग अभियान ‘ऑपरेशन क्लीन अप’ का आयोजन किया। इस अभियान के तहत, रेलवे के 30 से अधिक कर्मचारियों ने मिलकर प्लेटफॉर्मों और ट्रेनों में घुसकर बिना टिकट यात्रियों की तलाश की। गया जंक्शन पर पूर्व मध्य रेल के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन में विशेष टिकट चेकिंग अभियान के तहत पैदल उपरी पुल, प्लेटफॉर्म एवं रेलगाड़ियों में किला बंदी जाँच की गई।

इस दौरान, लगभग 250 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के रूप में कुल ₹1,25,510 की राशि वसूली गई। यह अभियान न केवल राजस्व अर्जन के लिए था, बल्कि यह भी सुनिश्चित करने के लिए था कि यात्री उचित टिकट लेकर यात्रा करें।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा उचित टिकट लेकर यात्रा करें और अनाधिकृत यात्रा से बचें। ‘ऑपरेशन क्लीन अप’ आगे भी जारी रहेगा, ताकि बिना टिकट यात्रा करने वालों को निरूत्साहित किया जा सके। रेलवे का यह कदम यात्रियों को जागरूक करने और रेलवे की सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Categorized in:

Crime, Railway,

Last Update: April 3, 2024