न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, गया की युवा शाखा द्वारा सोमवार को रेलवे सामुदायिक भवन में ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन के नव निर्वाचित केंद्रीय नेताओं का स्वागत और उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के नवनिर्वाचित केंद्रीय कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार,
केंद्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद, केंद्रीय सहायक सचिव बी. बी. पासवान एवं श्रीराम सिंह केंद्रीय संगठन सचिव को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह का संचालन युवा शाखा सचिव संजीत कुमार ने किया। युवा शाखा के राजीव रंजन, रविराज, रवींद्र कुमार, अनिल कुमार, दिलीप कुमार, अजय कुमार, निरंजन कुमार, राकेश कुमार, महेंद्र कुमार आदि युवा साथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस मौके पर नवनिर्वाचित केंद्रीय नेताओं को माल्यार्पण कर, बुके भेंटकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर केंद्रीय नेताओं ने कहा कि अभी रेलकर्मियों की एक मांग पुरानी पेंशन योजना को लागू कराना। जिसके लिए संघर्ष लगातार जारी है। वक्ताओं ने कहा कि वे किसी दल के समर्थक नहीं हैं लेकिन जो दल ओपीएस के मुद्दे पर साथ देगा उसे ही अगले लोकसभा चुनाव में वोट देने का काम रेलकर्मी करेंगे। इस मौके पर गया शाखा अध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद ने नव निर्वाचित केंद्रीय नेताओं ने स्वागत किया। यूनियन की युवा शाखा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए रेलकर्मियों के मुद्दे पर एकजुटता बनाए रखने की अपील की।


केंद्रीय कोषाध्यक्ष सह डीडीयू पीएनएम प्रभारी मिथिलेश कुमार ने कहा कि स्वागत उनका नहीं है आप सभी रेलकर्मियों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि जनवरी महीने में स्वास्थ्य महकमे में निर्धारित समय आठ घण्टे काम करने के नियम का पालन कराने के लिए आंदोलन किया जाएगा। स्थानांतरण व्यवस्था पर भी हो रही अनियमितता की ओर इशारा करते हुए इस कुव्यवस्था पर रोक लगाने की बात कही। उन्होंने कहा दूसरी समस्या पेंशन की है। 01 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त रेलकर्मियों को पेंशन नहीं दिया जाता है। इसको लेकर 8 से 11 जनवरी 2024 तक पुरानी पेंशन योजना लागू कराने के लिए भूख हड़ताल किया जाएगा।

जिसमें कई और विभागों के कर्मचारी शामिल हो रहे हैं। जो सांकेतिक होगा। इसके बाद भी सरकार नहीं मानती है तो आगे का हड़ताल व्यापक होगा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि रनिंग स्टाफ की समस्याओं पर डीआरएम से सीधे बात कर इसके समाधान की कोशिश की जाएगी। इस मौके पर गया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार, मानपुर स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार, सीआईटी(प्रशासन) आर. आर. सिन्हा, सीबीएस शशिकांत के अलावा काफी संख्या में रेलकर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान यूनियन के केंद्रीय नेता एवं रेलकर्मियों ने महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।

Categorized in:

Bihar, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: December 25, 2023