न्यूज शेयर करें

रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज

अग्रवाल उच्चतर मध्यमिक विद्यालय बेलागंज के पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन सोमवार को परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम में 1982 बैच के 10वीं पास और आरपीएफ के डीआईजी अरुण कुमार चौरसिया और 1986 बैच के 10वीं पास और चिकित्सक नवनीत निश्चल समेत कई विद्यालय से पढ़कर निकले कई अधिकारी शामिल हुए। सोमवार की दोपहर विद्यालय के संस्थापक गुलाब चंद अग्रवाल के प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के दौरान डीआईजी अरुण कुमार चौरसिया ने कहा कि यह पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन आनेवाले दिनों में नई पीढ़ी के लिए पथ प्रदर्शक के रूप में साबित होगा। उन्होंने कहा कि जो भी छात्र उनके अनुभव का लाभ लेना चाहें, बेशक उन्हें इसमें खुशी होगी। वहीं धनबाद आरपीएफ के एससी मो शाहिद ने कहा कि दशकों बाद अपने स्कूल के आकर जो खुशी हुई है उसे बयां करना मुश्किल है। वहीं गुलाब चंद लाल अग्रवाल के परिवार के सदस्य और फैशन डिजाइनिंग में मुंबई में अपनी पहचान बना चुके अनूप अग्रवाल ने कहा कि उन्हें खुशी होगी यदि बेलागंज की नई पीढ़ी के लिए वे कुछ कर सके। समारोह की अध्यक्षता करते हुए बेलागंज के समाजसेवी मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि यह बढ़िया मौका है, जब सभी बड़े छोटे एक मंच पर आ कर कुछ रचनात्मक सोच रहे हैं। स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र रहे और चिकित्सक नवनीत निश्चल ने कहा कि आज वे जो कुछ भी हैं इसी स्कूल के देन हैं।

यहां के शिक्षकों का ऋण कभी चुकता नहीं कर पाएंगे। अग्रवाल उच्च विद्यालय के पूर्व शिक्षक राम इकबाल शर्मा ने कहा कि आज वे भले यहां नहीं हैं लेकिन इस विद्यालय से भावनात्मक रिश्ता रहा है। राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित और पूर्ववर्ती छात्र रामप्रवेश सिंह ने कहा कि अब बारी लौटाने की है। अब नई पीढ़ी के लिए कुछ सोचने की बारी है। मौके पर 10 पूर्ववर्ती छात्रों को प्रतीक स्वरूप सम्मान पत्र दिया गया। वहीं इसमें शामिल सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सहभोज का आयोजन किया गया। इसमें करीब पांच सौ लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट के सचिव डॉ उज्ज्वल कुमार ने और धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने किया। कार्यक्रम में सेवा निवृत शिक्षक जनक शर्मा, शंभू शरण सिंह, अग्रवाल हाई स्कूल के प्राचार्य संजय कुमार, शिक्षक सौरव कुमार, अभयचंद प्रजापति, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार, कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष सह युवा समाजिक समाजसेवी प्रभात कुमार मिश्र, मोहित त्रिपाठी, पंकज कुमार, शिक्षक विवेकानंद कुमार, चंदन कुमार, कुणाल कुमार, रविंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र और शिक्षक उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन में समाजसेवी अमरेंद्र प्रियदर्शी नीरज कुमार, पंकज कुमार, कुणाल किशोर आदि लोगों की महत्ती भूमिका रही।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: December 25, 2023