मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

जनवितरण विक्रेताओं का हड़ताल जारी, मांगें पूरी नहीं होने तक हड़ताल पर डटे रहने की घोषणा

On: Tuesday, January 2, 2024 11:12 AM

देवब्रत मंडल

2 जनवरी को फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन शाखा गया जिला बैनर के तले चले आ रहे देश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल का दूसरा दिन पूर्ण रूप से सफल रहा हड़ताल अवधि में गया जिला स्थित गांधी मंडप में उपस्थित सभी जन वितरण विक्रेताओं ने पूर्ण रूप से हड़ताल का समर्थन किया एवं संपूर्ण जिला में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं सक्रिय जन वितरण विक्रेता साथी अपने-अपने प्रखंडों में भ्रमणशील रहे और वैसे-वैसे विक्रेताओं के पास जाकर संपर्क किया जिन्होंने जाने अनजाने में या जानकारी के अभाव में एका दुक्का मशीन का संचालन कर चुके थे उनसे संपर्क स्थापित किया गया। उन्होंने पूर्ण रूप से हड़ताल का समर्थन करते हुए आगे पॉस मशीन का संचालन नहीं करने का आश्वासन दिया ऑल इंडिया फेयर शॉप प्राइस डीलर फेडरेशन के महामंत्री विशंभर बसु एवं बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के महामंत्री वरुण कुमार सिंह के द्वारा सरकार से सार्थक पहल शुरू किया जा चुका है जो सराहनीय कदम है। गया जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक जन वितरण विक्रेताओं के हित में 9 सूत्री लंबित मुख्य‌ मांगों में गुजरात सरकार की तर्ज पर प्रत्येक विक्रेताओं को ₹30,000 मानदेय एवं दिल्ली सरकार एवं हरियाणा सरकार के तर्ज पर प्रत्येक विक्रेताओं को प्रति क्विंटल ₹300 कमिशन या मार्जिन मनी, साथ-साथ अनुकंपा में उम्र सीमा की बाध्यता को समाप्त नहीं किया जाता और वर्ष 2001 के कंट्रोल ऑर्डर एवं 2007 में निहित आदेश को लागू नहीं किया जाता है और साथ ही साथ अन्य लंबित मांगे पूरी नहीं की जाती है अनिश्चितकालीन हड़ताल आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर गया जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह सह संगठन मंत्री बिहार, डॉ विजय कुमार यादव जिला सचिव गया सह प्रखंड अध्यक्ष बोधगया, जन वितरण विक्रेता संगीता देवी, रमेश कुमार, रवि कुमार, जोगेंद्र सिंह ,राजेंद्र पासवान अनवर खान मोहम्मद इस्लाम आदि विक्रेताओं ने भाग लिए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
अब भूखे नहीं सोएंगे घनश्याम के पोते-पोतियां: दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर बुजुर्ग के घर पहुँची संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’, मिलेगा जीवनभर का सहारा | बोधगया में बौद्ध महोत्सव 2026 का शुभारंभ : आस्था, विरासत और सुरों का सजेगा महासंगम | गया जंक्शन पर 27 जनवरी से 45 दिनों का मेगा ब्लॉक; प्लेटफॉर्म 2 और 3 से ट्रेनों का परिचालन रहेगा बंद | गया में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के तहत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का भव्य आगाज़ | गया सोना लूटकांड: निलंबित थानेदार की जमानत पर कोर्ट ने मांगी केस डायरी, अब 24 जनवरी को होगी अगली सुनवाई | वेंडर्स दिवस पर पटना में भव्य समागम: गया TVC के अध्यक्ष और सचिव ने उठाई स्ट्रीट वेंडर्स के हक की आवाज | बेलागंज में अवैध बालू खनन पर प्रशासन का बड़ा प्रहार: तीन ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार; 51 लाख का जुर्माना | गया सोना लूटकांड: निलंबित रेल थानाध्यक्ष की जमानत पर कल होगी सुनवाई, करोड़ों के सोने की लूट में फंसे हैं ‘खाकी’ वाले | हावड़ा-आनंद विहार के बीच दौड़ेगी अत्याधुनिक ‘अमृत भारत’ एक्सप्रेस, धनबाद-गया के रास्ते 22 जनवरी से शुरू होगा नियमित परिचालन | क्या आपके पास है गयाजी को बेहतर बनाने का आइडिया? नगर निगम के साथ साझा करें अपने विचार, स्कैन करें क्यूआर कोड |