न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गुरुवार को गया जंक्शन के कुछ दूर पहले नार्थ आउटर केबिन एलसी गेट नंबर 71/सी (बागेश्वरी गुमटी) के पास ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। रेलवे सुरक्षा बल के गया पोस्ट के कमांडर प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि क्षतिग्रस्त अवस्था में बरामद स्कूटी में रहे कागजात के आधार पर घायल व्यक्ति की पहचान सुदामा सिंह के रूप में हुई है। जो कि मगध प्रमंडल के औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के परसाडीह के रहने वाले हैं। जो एक रिटायर्ड शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि नार्थ आउटर केबिन पर ऑन ड्यूटी आरपीएफ़ के पदाधिकारी और स्थानीय लोगों की मदद से सुदामा सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए पहले जय प्रकाश नारायण अस्पताल ले जाया गया। जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए चिकित्सक ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। सुदामा सिंह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। कहा जाए तो कॉमा में हैं। निरीक्षक अजय प्रकाश सिंह ने बताया कि अस्पताल में उनके पदाधिकारी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि घटना से कुछ समय पहले डाउन लाइन से एक ट्रेन गुजरने के बाद सुदामा सिंह रेल लाइन पार करने ही वाले थे कि अप लाइन से एक मालगाड़ी आ गई और इसी के चपेट में स्कूटी सहित आ गए। उन्होंने बताया कि इनकी स्कूटी करीब 1500 मीटर दूर ट्रेन से फंसकर आगे चली गई। जबकि सुदामा सिंह हेलमेट (एक अच्छी व नामी गिरामी कंपनी की) हुए थे। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने के बाद कोच के अंडर गियर के पार्ट्स से इनके हेलमेट पर हंट किया होगा तो हेलमेट का लॉक ढीला होने की वजह से खुल गया और इनके सिर और बदन के कुछ हिस्सों में गहरी चोट आ गई। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ़ के पदाधिकारी को स्थानीय लोगों की मदद मिली। सभी के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त हालात में स्कूटी जिसका रेजिस्ट्रेशन नंबर BR02AL/9714 है को बरामद कर लिया गया है। साथ में हेलमेट भी जो रेलवे लाइन के बीचोबीच था, उसे भी बरामद कर लिया गया है। अस्पताल में सुदामा सिंह का इलाज चल रहा है। स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

Last Update: September 21, 2023

Tagged in:

,