न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर के एक मोहल्ले में घर से अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा था। जिसकी भनक मद्य निषेध विभाग को लग गई। इसके बाद टीम गठित कर घर में छापेमारी की गई। घर के कमरे में बैग आदि में छिपा कर रखे गए विदेशी शराब की 110 बोतल बरामद किया गया। इस मामले में मिहिर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बारे में बताया गया कि मिहिर इस धंधे में माहिर है। जो अपने घर से ही अवैध शराब का एक प्रकार से सिंडिकेट चला रहा था। गया शहर के टिल्हा महावीर स्थान मोहल्ले के रहनेवाले राजेश कुमार के पुत्र मिहिर कुमार को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि मिहिर कुमार के घर के दो कमरों से विदेशी शराब की 110 बोतल जब्त किया गया है जो विभिन्न कंपनियों के हैं। बताया जाता है कि जिसकी मुंहमांगी रकम इसे मिलती है। उन्होंने बताया टीम में निरीक्षक उत्पाद उमेश चंद राय, सहायक निरीक्षक उत्पाद राजेश कुमार शामिल थे।
चर्चा है कि मिहिर अपने आदमी से ऑन डिमांड शराब की आपूर्ति करवाता है। फिलहाल विभाग मिहिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया है। इनके घर के इन दोनों कमरों को सील कर दिया गया है।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 21, 2023