न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

विनष्टीकरण कार्य में लगे पदाधिकारी

गया जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में प्रतिबंधित मादक पदार्थ (अफीम) की खेती की जा रही थी। जिसकी जानकारी जब जिला प्रशासन को मिली तो एक टीम गठित कर इसे विनष्ट कर दिया गया। गया जिले के भलुआ बाराचट्टी थाना के अन्तर्गत 9.33 एकड़ भूमि पर की जा रही खेती को मशीनों के सहारे विनष्ट किया गया। पिछले वर्ष भी करीब 1382 एकड़ भूमि पर की जा रही अफीफ की खेती को विनष्ट किया गया था। गया जिला के सहायक आयुक्त(मद्य निषेध) प्रेम प्रकाश ने बताया इस विनष्टीकरण के कार्य में बाराचट्टी थाना प्रभारी रुपेश कुमार, एसएसबी 29 वीं बटालियन, एनसीबी के इंस्पेक्टर, सुजीत कुमार राजस्व विभाग, आरती कुमारी, वन विभाग के रेंजर आदि शामिल थे। उन्होंने बताया इस वर्ष भी विनष्टीकरण हेतु मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग को नोडल बनाया गया है। पिछले वर्ष भी मद्य निषेध विभाग के नेतृत्व में लगभग 1382 एकड़ में लगे अफीम की फसल को विनष्ट किया गया था। इस विनष्टीकरण कार्य के लिए मद्य निषेध विभाग के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। पिछले वर्ष भी इन्हीं के नेतृत्व में 1382 एकड़ भूमि पर लगी अफीम के फसल को विनष्ट किया गया था।

Categorized in:

Bihar, Crime, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: December 20, 2023