न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

File photo

गया जंक्शन पर कथित रूप से फर्जी टीटीई के मामले में दर्ज कांड में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी अबतक नहीं हो सकी है लेकिन इसकी गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ लगातार दबिश दे रही है। गिरफ्तारी के भय से मुख्य आरोपी बीरेंद्र कुमार फरार चल रहा है। मंगलवार को यह खबर तेजी से फैली कि बीरेंद्र कुमार गिरफ्तारी के भय से न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वाला है। लेकिन…

चेरकी का रहने वाला है मुख्य आरोपी

जानकारी प्राप्त हुई है कि इस कांड का मुख्य आरोपी बीरेंद्र कुमार गया जिले के चेरकी थाना क्षेत्र के कुरमावां गाँव का रहने वाला है। इसके घर से गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ़ द्वारा दबिश बनाई गई थी लेकिन घर पर नहीं मिला।

आरोपी के नजदीकी परिवार का निधन

कथित फर्जी टीटीई के मामले में वायरल वीडियो के आधार पर गया जंक्शन के सीआईटी ने आरपीएफ़ पोस्ट में एक कांड दर्ज कराई है। सूत्रों की मानें तो मुख्य आरोपी के परिवार में एक करीबी का निधन हो गया है।

अबतक चार लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

इस कांड में अबतक चार लोगों को आरपीएफ़ गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी बीरेंद्र कुमार खबर लिखे जाने तक फरार है। जो अपनी गिरफ्तारी के भय से न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के फिराक में लगा हुआ है।

फिर एक वीडियो हो रहा है वायरल

इस कांड में अबतक जो भी जांच हुई है, उससे कांड के आईओ ने न्यायालय में अपना पक्ष रख दिया है लेकिन इधर फिर से एक और वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें देखा जा रहा है कि बीआईसी कार्यालय में बैठा आरोपी वीरेंद्र यात्रियों से जुर्माना की राशि को लेकर तोल मोल कर रहा है।

Categorized in:

Bihar, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: December 20, 2023