
टिकारी संवाददाता: अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर रविवार को बुनियाद केंद्र में वृद्ध जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। केन्द्र प्रबंधक विवेक कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रबुद्ध वृद्धजन सहित लाभार्थी उपस्थित हुए। केंद्र प्रबंधक कुमार द्वारा वृद्ध जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र द्वारा वृद्धजनों के लाभ के लिए कई कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है जिसका लाभ केंद्र से निशुल्क लिया जा सकता है।

कुमार ने कहा कि क्षेत्र के लोग वृद्धजनों को जागरूक करें व उनकी समस्याओं का निदान करने में महती भूमिका निभाने की अपील की। कुमार द्वारा क्षेत्र के कई वृद्धजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर अशोक कुमार, मुनि लाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।