न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक करतीं नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा

नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने दुर्गा पूजा के अवसर पर गया नगर निगम द्वारा कराए जाने वाले कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी अभियंताओं को उन्होंने दायित्व सौंपते हुए तत्सम्बन्धी निर्देश दिए। विनोद प्रसाद, , देवनन्दन प्रसाद, एवं किशोर प्रसाद को निर्देश किया गया की दुर्गा पूजा में रुकमनी तालाब में मूर्ति का विसर्जन किया जाता है, अभी से हीं रुकमनी तलाब के सभी पॉइंट , रास्ता की स्थिति, लाइट की स्थिति का निरिक्षण कर प्रतिवेदन दें ताकि आवश्यक आदेश दिया जा सके। सुबोध कुमार सिंह, दिनकर प्रसाद को निर्देश दिया गया कि गांधी मैदान में रावण का पुतला दहन का कार्यक्रम होगा। अतः पितृपक्ष मेला के बाद गाँधी मैदान में सिटी टेंट हाउस के हटने के उपरान्त ग्राउंड का लेवेलिंग, झाड़ियों की सफाई, 12 एग्जिट पॉइंट की स्थिति एवं गाँधी मैदान के अन्दर जो तालाब के आस-पास के झाडी है उसकी सफाई कराएंगे। दिनकर प्रसाद को निर्देश दिया गया की गाँधी मैदान के आस-पास के खटाल को नोटिस कर हटवाना सुनिश्चित करेंगे। शैलेन्द्र कुमार सिन्हा को निर्देश दिया गया की सभी मोबाइल टॉयलेट को दुर्गा पूजा में गाँधी मैदान में इस्तेमाल हेतु कार्यरत रखें। राकेश कुमार सिंह को निर्देश दिया गया कि गांधी मैदान एवं दुर्गा पूजा में लगने वाले सभी पंडाल के आस-पास के सभी प्याऊ का निरीक्षण कर उसे कार्यरत करवा लें। श्री सिन्हा को निर्देश दिया गया है कि भू-गर्भ नाला की सफाई का निरीक्षण कर आवश्यकता हो तो अभी सफाई करवा ले ताकि गोलबगीचा एवं अन्य स्थानों पर किसी प्रकार के जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। क्योंकि इन स्थानों पर पूजा पंडाल होते है।