न्यूज शेयर करें

कोंच। प्रखंड के काबर में पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ अनिल कुमार ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन में पठन पाठन का शुभारंभ सोमवार को किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार मिश्रा ने पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ अनिल कुमार को पुष्प गुच्छ सहित अंगवस्त्र के साथ स्वागत किया। विद्यालय परिसर में विधायक द्वारा आधारभूत संरचना से निर्मित भवन का शुभारंभ किया। विधायक ने कक्षा के छात्र-छात्राओं से संवाद किया तथा शिक्षकगण से भी मिले।विधायक ने शिक्षा पर विस्तार से चर्चा कि और कहा कि हर घर शिक्षा से प्रकाशित हो इस दिशा में काम हो रहा है। वहीं, जिला पार्षद प्रतिनिधि सह राजद जिला महासचिव सत्येंद्र प्रजापति ने प्रधाना इस्माइलपुर मुख्य पथ से लिंक रोड काबर टोला तुलसी बीघा तक सड़क निर्माण एवं बैकठपुर से धरमपुर तक सड़क निर्माण कार्य कराने को लेकर एक आवेदन दिया।

विधायक ने कहा कि तुलसी बीघा जाने वाली लिंक रोड को पक्कीकरण दो से तीन महीने में करा दिया जाएगा और बैकठपुर से धरमपुर तक सड़क निर्माण को प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। मौके पर काबर पंचायत के मुखिया पति अवधेश दास, जिला पार्षद प्रतिनिधि मोहन यादव, चबुरा मुखिया संजय यादव, हम नेता अजीत कुमार, पैक्स अध्यक्ष सुनील यादव, महेंद्र पासवान, मंटू पासवान, संतोष कुमार मिश्रा, मो गालिब समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

रिपोर्ट – महताब अंसारी , कोंच

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 11, 2023