
रिपोर्ट – महताब अंसारी , कोंच
कोंच। कोंच थाना की पुलिस ने कोंच से हत्या का प्रयास के कांड में दो लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है।
कोंच थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि कोंच की रहने वाली महिला राधिका देवी के द्वारा दिए गए आवेदन पर कांड संख्या 324/ 23 के अभियुक्त राजू चौधरी पिता पंचापौरी चौधरी एवं नारायण चौधरी पिता चमारी चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। उन लोगों पर महिला के साथ दुर्व्यवहार करने, मंगलसूत्र छीनने और मारपीट करने का आरोप लगाकर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है जिसमें दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।