न्यूज शेयर करें

टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई. किसान भवन में रविवार को रबी कर्मशाला सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डा. अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने लाभुक किसानों के बीच बीज वितरण कर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कर्मशाला में किसानों की संख्या कम रहने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाई। साथ ही दूरभाष पर इसकी शिकायत जिला कृषि पदाधिकारी से भी की। किसानों को संबोधित करते हुए डा. कुमार ने कृषि विभाग की योजनाओं ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया। ताकि सरकार की हर छोटे से छोटे योजना का लाभ किसानों को मिल सके।

इससे पूर्व कर्मशाला में किसानों को जिला कृषि परामर्शी सुदामा सिंह ने अल्पवर्षा को देखते हुए दलहन एवं तेलहन फसलों की खेती पर जोर दिया। साथ ही फसलों के उपचार, खरपतवार, रोग व्याधि एवं भंडारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमरेंद्र ने प्रखंड में उपलब्ध चना ,मसूर एवं मक्का के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य सुरेश प्रसाद यादव, कार्यक्रम में जिला पौधा संरक्षण पदाधिकारी अनिल कुमार, बंटी यादव, चंद्रशेखर सिंह, आत्मा अध्यक्ष ब्रजेन्द्र कुमार, कृषि समन्वयक संजीत पाण्डेय, अमित कुमार ,शैलेन्द्र कुमार, तकनीकी प्रबंधक राजीव कुमार, अनन्जय कुमार, किसान सलाहकार रविकेश कुमार, प्रिंस कुमार, अजित कुमार, शशि प्रकाश आदि कई लोग मौजूद थे।

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 29, 2023