न्यूज शेयर करें

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

आरपीएफ पोस्ट में गिरफ्तार आरोपी व पदाधिकारी

रेलवे सुरक्षा बल की एक टीम ने गया में अवैध टिकट दलाली का धंधा करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें पढ़ने लिखने वाले युवक भी शामिल हैं। पढ़ने लिखने वाले युवक अपना पॉकेट मनी के लिए इस धंधे में आ गए थे। इस धंधे में लाने वाले गिरोह के मुख्य सरगना अभी पकड़ में नहीं आ सका है। जिसे गिरफ्तार करने के लिए टीम स्थानीय पुलिस की मदद ले रही है। आरपीएफ गया पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश के नेतृत्व में टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गिरफ्तार लोगों में कुछ गया शहर तो कुछ ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं।

जानें कौन है इस गिरोह का सरगना

निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि गया जिला के शेरघाटी अनुमंडल के रहने वाला एक व्यक्ति नाम सुधीर कुमार सिंह पिता विजेंद्र कुमार सिंह पता वर्तमान शेरघाटी बीएसएनल एक्सचेंज ऑफिस के पास के द्वारा पढ़ने लिखने वाले युवक को प्रलोभन देकर सदोशपूर्ण लाभ हेतु अवैध टिकट दलाली का एक संगठित गिरोह चला रहा है। पढ़ने लिखने वाले सभी नवयुवक गरीब परिवार के हैं।

जानें कैसे कैसे और क्या करते हैं

पॉकेट खर्च की प्राप्ति हेतु गया जिला के विभिन्न आरक्षण रेल काउंटर पर रेलवे आरक्षित टिकट काटने हेतु एक दिन पूर्व समय करीब शाम छह बजे से आरक्षण काउंटर पर टिकट लेने हेतु लाइन में लग जाते हैं। दूसरे दिन रेलवे के आरक्षण विभाग के कर्मियों द्वारा टिकट लेने हेतु कतारबद्ध यात्रियों को क्रमानुसार आरक्षण मांग पत्र पर टोकन नंबर के अनुसार 1,2,3,4 इत्यादि अंकित कर दिया जाता है, जैसे ही एक नंबर का टोकन प्राप्त होता है उस समय लाइन में लगे प्राप्तकर्ता के द्वारा सरगना सुधीर कुमार सिंह के मोबाइल नंबर पर फोन कर दिया जाता है। जिसके द्वारा तत्काल यात्री का नाम पता व गाड़ी का पूर्ण विवरण टोकन प्राप्तकर्ता को भेज दिया जाता है और टिकट प्राप्ति के साथ ही टिकट में लगने वाले कुल राशि को टोकनकर्ता के बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर कर दिया जाता है। जिसे उसके द्वारा तत्काल एटीएम के माध्यम से निकालकर समय 10:00 बजे या 11:00 बजे तत्काल टिकट को कटा लिया जाता है। और इसकी सूचना तुरंत गैंग के सरगना सुधीर कुमार सिंह पता उपरोक्त को दिया जाता है।

सरगना नित्य दिन शेरघाटी से आ जाता है जिला मुख्यालय

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने बताया कि इस कार्य हेतु मुख्य मांग पत्र में प्रति यात्री ₹200 के हिसाब से सुधीर सिंह के द्वारा इनके बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर कर दिया जाता है। गया टाउन का अगर यात्री रहा तो इन लोगों के द्वारा यात्री को टिकट उपलब्ध करा दिया जाता है और वैसे ज्यादातर प्रतिदिन शाम को शेरघाटी से सुधीर कुमार सिंह गया आकर इन लोगों से आरक्षित टिकट प्राप्त कर लेता है और प्रत्यक्ष रूप से टिकट कटाने वाले को नगद राशि प्राप्त करा दी जाती है।

ऐसे पकड़ा गया गिरोह

निरीक्षक श्री प्रकाश ने बताया कि दिनांक 14.09.23 को आयुष कुमार पिता दलजीत राव पता बिसार तालाब, देवी स्थान थाना सिविल लाइन, गया के द्वारा मुख्य आरक्षण केंद्र गया जंक्शन के द्वारा तत्काल आरक्षित टिकट प्राप्त किया गया था। और उस टिकट को यात्रा करने वाले व्यक्तियों को दिनांक 15.09.23 को गया स्टेशन जाकर यात्री को देने वाला है। उसके साथ उसके दो साथी और भी है। जो सुधीर कुमार सिंह के संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य हैं। उन्होंने बताया प्राप्त जानकारी के आधार पर आवश्यक जांच पड़ताल व सत्यापन के क्रम में एंबुश वॉच के दौरान बताए गए हुलिया एवं कद काठी के अनुसार तीन व्यक्ति क्रमशः (01)आयुष कुमार पिता दलजीत राव वार्ड संख्या 37 बिसार तालाब, देवी स्थान, थाना सिविल लाइन जिला गया (02) आकाश कुमार पिता भुनेश्वर प्रसाद पता दिग्घी तालाब, थाना सिविल लाइन, जिला गया (03) आदित्य वर्धन पिता रंजन सिंह पता पश्चिम दिग्घी तालाब, थाना सिविल लाइन जिला गया को गया स्टेशन परिसर से मौके पर दबोच लिया गया।

शेरघाटी में इस दुकान में की गई छापेमारी

श्री प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर थाना शेरघाटी के सहयोग से शेरघाटी स्थित रवि वीडियोग्राफी के दुकान में छापेमारी करते हुए तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया। जिसमें (01)हिमांशु कुमार उर्फ मोलू पिता रवि रंजन शर्म पता बगाढ़ी, थाना परैया जिला गया (02) रॉकी रंजन कुमार एवं (03) रवि रंजन कुमार दोनो पिता रामफल प्रसाद पता गुरुआ शेरपुर थाना गुरुआ जिला गया का निवासी हैं।

ये सभी चीजें किए गए बरामद

इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया इन सभी के पास से पांच अदद एंड्रॉयड फोन, एक आरक्षण टिकट, चार सादा आरक्षण मांग पत्र, दिनांक 14. 08. 23 का 3 भरा मांग पत्र एवं दिनांक 27.08.23 का एक भरा मांग पत्र के अलावा, रेलवे आरक्षण काउंटर से कटाए गए टिकट के बाबत समर्पित मांग पत्र की छाया प्रति मोबाइल व्हाट्सएप में पाया गया। जो विभिन्न ट्रेनों के विभिन्न तिथियों के अलग अलग यात्रियों के नाम से थे। उन्होंने बताया ये सभी खुद अपनी हाथों से फॉर्म भर दिया करते हैं। कुल 18 काटे गए आरक्षित टिकट की छायाप्रति जो माह फरवरी से सितंबर तक के हैं।टिकट का मूल्य 33686/रुपया पाया गया। साथ में दो सीपीयू को भी जप्त किया गया। उन्होंने बताया गैंग के मुख्य सरगना सुधीर कुमार सिंह फरार है। जिसके विरुद्ध सहायक उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत प्रतिवेदन के आधार पर आरपीएफ पोस्ट में कांड दर्ज कर लिया गया है।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS, Railway,

Last Update: September 18, 2023

Tagged in:

, ,