न्यूज शेयर करें

कोंच। प्रखंड मुख्यालय से राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के प्रचार वाहन को बीडीओ बिपुल भारद्वाज ने हरी झंडी दिखाकर गांव में जागरूकता के लिए शनिवार को रवाना किया।
यह प्रचार वाहन प्रखंड के विभिन्न गांवों में घूम कर पोषण माह संबंधी गतिविधियां का प्रचार करेगा और लोगों में स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जागरूकता फैलाएगा। इस दौरान बीडीओ बिपुल भारद्वाज ने कहा कि प्रखंड प्रशासन का यह प्रयास है कि राष्ट्रीय पोषण माह पूरी तरह से सफल रहे। उन्होंने सभी प्रखंड वासियों से राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान उन्हें दी जाने वाली महत्वपूर्ण जानकारियों का पालन करने एवं उन्हें आत्मसात करने की अपील की। सीडीपीओ मंजू कुमारी ने बताया कि इस वर्ष अभियान की मुख्य थीम “सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत” निर्धारित की गई है। पोषण अभियान के अन्तर्गत छह वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती, स्तनपान कराने वाली धात्री माताओं तथा किशोरी बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार किये जाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। यह माह नौनिहालो एवं गर्भवती माताओं के प्रति समर्पित होगा। जिससे देश के भावी भविष्य के स्वास्थ्य एवं पोषण पर ध्यान देते हुए उनमें व्याप्त कुपोषण को समाप्त किया जायेगा। प्रधानमत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री का यही सपना है कि देश का हर बच्चा जो की देश का भविष्य है वह स्वस्थ एवं सुपोषित हो ।

रिपोर्ट – महताब अंसारी , कोंच

Categorized in:

MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: September 16, 2023