न्यूज शेयर करें

रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज

ऐतिहासिक नेयामतपुर आश्रम में सोमवार को किसान संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पूर्व कृषि मंत्री सह नगर विधायक डॉo प्रेम कुमार ने किसानों से संवाद किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित महान शख्सियत पंडित यदुनंदन शर्मा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। किसानों ने कृषि व प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे व्याप्त भ्रष्टाचार बिजली अपूर्ति की समस्या बिथो बियर बाँध निर्माण, परम्परागत सिंचाई के साधनों का जीर्णोद्धार रसायनिक खाद की कालाबाजारी सहित एतिहासिक नेयामतपुर की उपेक्षा के अलावा पूरे गया जिला को सूखा प्रभावित इलाक़ा घोषित करने की बात रखी। जिस पर पूर्व मंत्री किसानों की समस्याओं और एतिहासिक नेयामतपुर आश्रम उपेक्षा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि मौसम के बेरुखी से किसानों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। हम सरकार से पूरे मगध इलाके को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों के लिए विशेष सहायता योजनाओं की घोषणा करनी चाहिए। किसानों की दुर्दशा देखने के बाद हमने किसानों के समस्याओं के समाधान के लिए हाल में जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठकर समुचित सहायता पहुंचाने के लिए अपील किया है। हम पूरे मगध इलाके के गांव गांव में जाकर किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत होंगे और उसके निदान के लिए सड़क से संसद तक आवाज बुलंद करेंगे। हमने अपने कृषि मंत्री के कार्यकाल में कृषि रोड मैप ,किसान चौपाल सहित कई लाभकारी योजनाओं को शुरू कराया। नगर विधायक ने एतिहासिक नेयामतपुर आश्रम की उपेक्षा कहिं से जायज नहीं है। हमने आश्रम के बारे में विस्तार से जानकारी मांगी है उसके बाद यहां के विकास के लिए जो भी हो सकता है किया जाएगा। उन्होंने बिजली अपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए अधीक्षण अभियंता को तत्काल समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता रामजन्म सिंह और संचालन राजेश कुमार ने किया।मौके मुकेश कुमार ,राम विनय सिंह, डॉ उज्वल ,अनिल शर्मा, राजेंद्र राम, रविशंकर कुमार ,रामप्रवेश सिंह सरोज सिंह, रंजन पासवान, दिलीप कुमार ,राहुल परमार, धनंजय शर्मा ,शैलेन्द्र कुमार, अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Categorized in:

Gaya,

Last Update: September 18, 2023