गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन (सेवा और सहयोग के लिए समर्पित) द्वारा गया जिले में व्यापक स्तर पर कंबल वितरण अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में अलग-अलग तिथियों में जिले के पांच प्रखंडों के विभिन्न गांवों में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच निःशुल्क कंबल का वितरण किया गया, जिससे सैकड़ों लोगों को ठंड से राहत मिली।

इस मानवीय अभियान की शुरुआत पूर्व में फतेहपुर प्रखंड के राघवाचक गांव से की गई थी। इसके बाद 2 जनवरी 2026 को मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंदुआर के ग्राम जमुहार में संस्था के सदस्यों द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए।

वहीं आज 4 जनवरी 2026 को बाराचट्टी प्रखंड के गांव बेलघोघर, पंचायत विंदा में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में जरूरतमंद परिवारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किए गए। संस्था के सदस्यों ने स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर वितरण कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया।

इसके बाद आज ही दो अलग-अलग स्थानों पर कंबल वितरण किया गया। एक ओर मानपुर प्रखंड के पंचायत भादेजी में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटे गए, वहीं दूसरी ओर बोधगया प्रखंड के ग्राम प्रहंडा में भी संस्था द्वारा कंबल वितरण कर ठंड से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाई गई।

इस प्रकार अब तक गया जिले के फतेहपुर, मोहनपुर, बाराचट्टी, मानपुर और बोधगया—कुल पांच प्रखंडों में कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच द्वारा कंबल वितरण किया जा चुका है।
इस अवसर पर संस्था के जिला प्रभारी आलोक कुमार ने कहा,
“कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच का संकल्प है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक समय पर सहायता पहुंचे। ठंड के इस मौसम में कंबल जैसी बुनियादी जरूरत उपलब्ध कराना मानव सेवा का महत्वपूर्ण कार्य है। हमारा प्रयास है कि गया जिले के प्रत्येक प्रखंड और पंचायत में जरूरतमंदों तक यह सहयोग पहुंचे। आने वाले दिनों में भी संस्था द्वारा सेवा और सहयोग से जुड़े कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।”
स्थानीय ग्रामीणों एवं लाभार्थियों ने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड में यह सहायता उनके लिए बड़ी राहत साबित हुई है। लोगों ने संस्था के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे सामाजिक और मानवीय कार्यक्रमों के निरंतर आयोजन की अपेक्षा जताई।





