न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

गिरफ्तार आरोपी मिथुन उर्फ जग्गा


शुक्रवार को आरपीएफकी स्पेशल टास्क टीम ने एक ऐसे आदतन अपराधी को गिरफ्तार कर फिर जेल भेज दिया, जिसका रेल में अपराध करना, न्यायालय से जमानत पर बाहर आना और फिर क्राइम करना आदत में शामिल है। यानी आदतन अपराधी है। गया आरपीएफ पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के निर्देश पर टास्क टीम ने एक ऐसे ही आदतन अपराधी को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। पोस्ट कमांडर अजय प्रकाश ने बताया कि गया के अधिकारी व जवानों द्वारा आरपीएफ गया पर पंजीकृत कांड संख्या 30/ 23 दिनांक 20. 12. 23 अंतर्गत धारा 03 रेल संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम के फरार वांछित अभियुक्त मिथुन उर्फ जग्गा उम्र 28 वर्ष पिता स्वर्गीय बुधन दास पता बंगाली बीघा वार्ड संख्या 28 थाना चंदौती जिला गया को स्थानीय थाना चंदौती के सहयोग से छापेमारी कर गया रेलवे यार्ड किलोमीटर संख्या 473/24 -26 से समय 13.15 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्रवाई हेतु न्यायालय अग्रसारित किया गया। जहां से न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले के अन्य फरार वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी जारी है। उन्होंने बताया
गिरफ्तार अभियुक्त को कांड 20/23 दिनांक 25. 08.23 U/S 03 RP(up)act एक्ट में सितंबर 2023 में रेलवे लोहे की चोरी में आरपीएफ गया द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय को अग्रसारित किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जो वर्तमान में दिनांक 07.12.23 से जमानत पर था और मामले में अभियोजन रिपोर्ट पिछले साल दिसंबर में ही समर्पित किया जा चुका हैं। उन्होंने बताया इसने कई और ऐसे लोगों के बारे में जानकारी दी है जो रेल और रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Categorized in:

Bihar, Crime, Gaya,

Last Update: February 2, 2024