न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

प्रतीकात्मक तस्वीर

बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल अधिकारी ख्वाजा जमाल के नेतृत्व में हुई बैठक

गया जिले में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरु होने वाली है। इसी सिलसिले में बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल अधिकारी ख्वाजा जमाल के नेतृत्व में अभियंताओं और कर्मियों की गया में एक अहम बैठक हुई। बैठक में इंस्टालेशन से संबंधित तमाम पहलुओं की गहन समीक्षा करते हुए व्यवस्थित तरीके से इस काम को अंजाम देने की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ। साथ ही इंस्टालेशन के दौरान स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कार्यकुशलता को लेकर उपभोक्ताओं को निरंतर जागरुक करने के तौर तरीकों पर भी चर्चा हुई। इस बैठक में बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल अधिकारी ख्वाजा जमाल के अतिरिक्त गया के कार्यपालक अभियंता (ईएसई) इंदु कुमार कश्यप, ईएसई/एसटीएफ सुनील गावस्कर, गया अर्बन(शहरी) के ईईई प्रेम कुमार प्रवीण, जहानाबाद के ईईई सुनील कुमार और शेरघाटी के ईईई चंदन कुमार मौजूद थे। स्मार्ट प्रीपेड मीटर के इंस्टालेशन को लेकर गया जिले के बिजली उपभोक्ताओं को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। गया जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 6,05,116 स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जाने हैं।हाल ही में साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार, आईएएस के नेतृत्व में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली एजेंसी इंटेलिस्मार्ट के अधिकारियों के साथ पटना स्थित विद्युत भवन में दक्षिण बिहार के ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन कार्य के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने एजेंसी को अपना काम सबसे पहले गया से शुरू करने का स्पष्ट निर्देश भी दिया था। इसके बाद गया जिला में में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के इंस्टालेशन की तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरु हो गई है। अनुमान है कि इंस्टालेशन का काम इसी साल दिसबंर के मध्य से शुरु हो जाएगा। सीनियर प्रोटोकॉल अधिकारी ख्वाजा जमाल ने बताया कि गया जिल में इंस्टालेशन के साथ साथ उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों से अवगत कराने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा कि ताकि स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर उनके मन में किसी तरह की कोई शंका न रहे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेट मीटर को हर घर में पहुंचाने के लिए माइक से निरंतर ऐलान भी कराया जाएगा। मीटर को लेकर उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए कैंप भी लगाये जाएंगे और सोशल मीडिया पर भी सघन अभियान चलाया जाएगा। सीनियर प्रोटोकॉल अधिकारी ख्वाजा जमाल ने कहा कि गया जिले के सभी घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के इंस्टालेशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं को जागरुक करने के लिए हर मुमकिन उपाय किये जा रहे हैं। लक्ष्य हासिल करने के बाद शहरों में वार्ड प्रतिनिधियों को और गांवों में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को इस बाबत सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

Categorized in:

Bihar, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: December 20, 2023