न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

गया बार एसोसिएशन के पूर्व सहायक सचिव रतन कुमार सिंह अपनी कई मांगों को लेकर मगध प्रमंडल आयुक्त कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना व भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। अधिवक्ता रतन कुमार सिंह की मुख्य मांगों में गया बार एसोसिएशन का सात वर्षों से चुनाव नहीं कराए जाने की बात कही गई है। उन्होंने वर्तमान कमेटी को भंग कर कार्यकारी समिति गठित करने, गया बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि शीघ्र घोषित करने, बिहार बार काउंसिल के चुनाव में पारदर्शिता के दृष्टिकोण से मतदाताओं की फोटोग्राफी कराने की मांग की है। श्री सिंह ने जिला प्रशासन से नगर प्रखंड चंदौती में स्वरोजगार योजना के तहत स्वयं सहायता समूह (जीविका दीदियों) को नहीं दिए जाने, कथित रूप से गड़बड़ी और लाभ लेकर आवंटन दिए जाने को लेकर संबंधित पदाधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध जांच एवं कार्रवाई की मांग की है। कार्यक्रम में शामिल पूर्व वार्ड पार्षद सुमन सिंह ने परिवाद संख्या 1571/2023 में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा पारित आदेश के बाद मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने पर आपत्ति जताई है। उन्होंने एसएसपी से शीघ्र कांड दर्ज करवाते हुए अग्रेतर कार्रवाई की मांग की है। आज के कार्यक्रम में अधिवक्ता हेजाकत हुसैन खान, रमेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार, मो. नदीम, मो. रफीक, अखिलेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, अजित कुमार, अजय पांडेय सहित कई अधिवक्ता शामिल रहे। इधर, बताते चलें कि गया बार एसोसिएशन के सचिव मुरारी कुमार हिमांशु ने गया में चुनाव प्रक्रिया दिसंबर महीने में शुरू कराने की बात कह चुके हैं।

Categorized in:

Bihar, Gaya, MAGADH LIVE NEWS,

Last Update: October 31, 2023