मगध अपडेट बिहार राजनीति क्राइम शिक्षा खेल नौकरी धर्म

अति नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड क्षेत्र को नववर्ष में एक और ओपी थाना का मिला सौगात

On: Saturday, January 6, 2024 2:44 PM

नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के महुड़ी पंचायत के बोदी बीघा मे नए थाना ओपी का शुभांरभ हुआ। बोदी बीघा थाना का विधिवत् उद्घाटन मगध पुलिस महानिरिक्षक क्षत्रनील सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इसके साथ ही प्रथम थाना अध्यक्ष के रूप में अमरजीत चौधरी को कमान दे दी गई है। मैगरा के बाद बोदी बीघा में नव वर्ष में ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए थाना का शुभारम्भ किया गया। ज्ञात हो पूर्व एम एल सी अनुज कुमार सिंह का मकान और नव निर्मित थाना को नक्सलियों ने 2019 में डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया था। नक्सलियों के निशाने पर पूर्व एम एल सी अनुज कुमार सिंह रहें है।

नए थाना के निर्माण से नक्सली गतिविधियों पर लगेगी लगाम

इसके साथ ही डुमरिया प्रखंड अंतर्गत चार थाना बन चुका है। ये थाना का निर्माण साढ़े पांच करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इस समारोह में इमामगंज पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार, सलैया थाना प्रभारी कुमार विद्याशंकर, डुमरिया थाना अध्यक्ष पवन कुमार, मैगरा थाना प्रभारी दिनेश कुमार, भदवर थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह समेत पुलिस के कई अधिकारी एवं पुलिस बल मौजुद थे। इस समारोह के आयोजनकर्ता पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह ने बताया की इस थाना के निर्माण से हम सब सुरक्षा को बल मिलेगा। इसके साथ कार्यकर्म का संचालन का राजद नेता जनार्दन कुमार कर रहे थे। बारी बारी से सभी ने अपने मुखारबीन से जनताओ को सुरक्षा के मद्देनजर अपनी बात रखी। आयोजनकरताओ ने मुख्य अतिथि मगध पुलिस महानिरीक्षक  जनरल क्षत्रनील सिंह एवम वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को बुके देकर उनका अभिवादन किया।
भाषण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि वर्ष 2011 और 2019 में नक्सलियों द्वारा कई बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

📰 Latest:
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने की तैयारी तेज,बैकलॉग मामलों के निपटारे पर जोर, बैंक–इंश्योरेंस अधिकारियों के साथ बैठक | टीटीई का ऐप तुरंत पकड़ लेगा फर्जी टिकट, डीडीयू मंडल में चला जागरूकता अभियान, यात्रियों को बताई गई अनारक्षित टिकट की खास सुरक्षा विशेषताएँ | मानपुर जंक्शन से तीन क्विंटल सूखी लकड़ियां जब्त: मगध लाइव की अंडरकवर रिपोर्ट का फिर दिखा असर, रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई से खुला अवैध नेटवर्क का सच | गया जंक्शन पर पानी लेने उतरी और ट्रेन छूट गई, RPF ने कुछ ही मिनटों में महिला को सुरक्षित पति के सुपुर्द किया | अतरी में मनमानी पर उतरा सिस्टम: एक साल से वृद्धापेंशन की गुहार लगाते-लगाते थक गए 70 वर्षीय विशेशर चौधरी, ऑपरेटर बोला– बहुत एडवांस बन रहा है, देखते हैं किससे पेंशन बनवाता है | फतेहपुर के चर्चित शिवम हत्याकांड का फरार आरोपी नित्यानंद गिरफ्तार, लोकेशन ऑन होते ही पुलिस ने दबोचा | ब्रेकिंग न्यूज: फतेहपुर के भारे मोड़ पुल पर फिर हुआ हादसा, दो युवक बाइक समेत नहर में गिरे, एक फरार, दूसरा गंभीर रूप से घायल | बेलागंज में अपराधी बेखौफ, थाना से कुछ कदम दूर महिला से 48 हजार की लूट | फोन पर बोली थी – मेरी हत्या कर दी जाएगी , अगले ही दिन फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता | बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम का भव्य आगाज: विश्व शांति के लिए त्रिपिटक पूजा और यात्रा का शुभारंभ |