न्यूज शेयर करें

देवब्रत मंडल

पूर्व मध्य रेल कई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। इनमें से एक राजस्व के मामले में एक मील का पत्थर हासिल करते हुए चालू वित्तीय वर्ष में भारतीय रेल के सभी क्षेत्रीय रेलों में प्रथम स्थान हासिल कर लिया है । पिछले वित्तीय वर्ष में हम तीसरे स्थान पर थे। हाल ही में पूर्व मध्य रेल के तीन स्टेशनों को Indian Green Building Council द्वारा हाजीपुर, बापूधााम मोतिहारी एवं धनबाद को गोल्ड रेटिंग तथा राजेन्द्रनगर एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. को सिल्वर रेटिंग प्रदान किया गया है जो हमारे लिए गर्व की बात है।ये बात पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल शुक्रवार को पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाता को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि यात्री सेवा में और सुधार हेतु तथा कर्मचारियों को कार्यस्थल पर और बेहतर वातारण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सप्ताह के हर मंगलवार को वे न सिर्फ रेल कर्मचारियों बल्कि आम लोगों से भी मुलाकात करेंगे।

इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में पांच गुणा ज्यादा ट्रेनों का परिचालन किया गया

महाप्रबंधक श्री खंडेलवाल ने छठ के अवसर पर पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सहुलियत के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों का विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छठ के उपरांत यात्रियों को देश के विभिन्न भागों में कार्य पर वापस जाने हेतु इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में पांच गुणा ज्यादा ट्रेनों का परिचालन किया गया। जिनसे लगभग आठ लाख अतिरिक्त बर्थ की उपलब्ध कराये गये थे। पूर्व मध्य रेल के 50 प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के ठहरने हेतु होल्डिंग एरिया में टेंट लगाए गए थे। इन टेंटों में पीने की पानी की व्यवस्था, भोजन हेतु जनता खाना के पैकेट की व्यवस्था, ट्रेनों की एनाउनसमेंट की व्यवस्था, मेडिकल बूथ सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराये गये थे। स्टेशनों एवं ट्रेनों के जेनरल कोचों में लगभग 50 हजार निःशुल्क फूड पैकेट का वितरण किया गया । स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु एक वार रूम बनाया गया था जहां से 24×7 स्टेशनों की निगरानी की जा रही थी । इसके साथ ही स्टेशनों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जा रही थी । साथ ही स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल की अतिरिक्त टुकड़ियां लगायी गयी थी । ट्रेनों के साधारण श्रेणी के कोचों में प्रवेश हेतु रेलवे सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों की तैनाती की गयी थी जो यात्रियों को लाईन लगाकर बैठा रहे थे।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गया सहित 78 स्टेशनों पर कार्य प्रारंभ हो गया

महाप्रबंधक ने बताया कि भारतीय रेल अर्थव्यवस्था की वृद्धि का इंडिकेटर होता है। वर्ष 2017 के उपरांत जब से रेल बजट को आम बजट में शामिल किया गया है तब से भारतीय रेल के आधारभूत संरचनओं एवं यात्री सुविधा हेतु आवंटन में कई गुणा वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष यह आवंटन 1.4 लाख करोड़ था तथा इस वर्ष यह आवंटन दोगुणा होकर 2.4 लाख करोड़ हो गया है । जबकि पहले यह आवंटन 20 से 24 हजार करोड़ रुपये का होता था । इसके साथ ही स्टेशनों के विकास हेतु पूरे भारतीय रेल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1309 स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना है जिनमें से 508 पर कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। पूर्व मध्य रेल पर कुल 92 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास किया जाना है जिनमें से 78 स्टेशनों पर कार्य प्रारंभ हो गया है, जिसमें डीडीयू अंतर्गत गया जंक्शन भी शामिल है। उन्होंने कहा शेष स्टेशनों पर भी शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। पूर्व मध्य रेल यात्री सुविधा में सुधार हेतु कई कार्य किये जा रहे हैं। चालू वित्तीय वर्ष में पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्री सुविधा के क्षेत्र में 600 करोड़ आवंटित किये गये हैं जो पिछले वित्तीय वर्ष के 180 करोड की तुलना में तीन गुणा ज्यादा है।

Categorized in:

Bihar, MAGADH LIVE NEWS, National, Railway,

Last Update: December 1, 2023

Tagged in:

, , ,