
शुक्रवार को बेलागंज दवा बिक्रेता संघ की एक आम बैठक एक निजी भवन में आहूत की गई। जिसमें संगठन की मजबूती को लेकर विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। संगठन और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए व्यापार करने पर प्रतिबद्धता जाहिर किया गया। संघ के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार मुन्ना और सचिव रविशंकर कुमार गुड्डू ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हालही में नवगठित कमिटि कि पहली बैठक में संघ को मजबूती और नए सदस्यों बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया। प्रत्येक माह संघ की बैठक कर दवा व्यवसाइयों के समस्याओं के निदान पर गहन रूप विचार विमर्श किया जाएगा।
वहीं संघ के राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय कमिटी के निर्देशानुसार व्यवसाय और संघ का संचालन का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार मुन्ना ने किया। इस दौरान मौके पर संघ के संरक्षक अंबुज पांडेय, सचिव रविशंकर कुमार, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष महताब आलम, मुकेश अग्रवाल, अनिल कुमार, अनिल कुमार माथुरी, मनोज अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, कमलेश त्रिपाठी, मो आजम सगिरउद्दीन, रामानन्द चौधरी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।